आज बात एक ऐसे कलाकार की जो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के साथ साथ उस दौर के एक ऐसे कलाकार थे जिन्हें उस दौर में लड़कियां किसी भगवान से कम नहीं मानती थी.और एक झलक पाने के लिए मरमिटने को भी तैयार रहती थी.
हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिनके किस्से आज भी बॉलीवुड में मशहूर हैं.और उन्ही में से एक किस्सा है राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया का.

ऋषि के प्यार में थी डिम्पल
शायद बहुत कम लोग जानते होंगे की राजेश खन्ना से पहले डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर का अफेयर था.फिल्म ‘बॉबी’ में डिंपल और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आये थे दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शको को खूब पसंद आई थी. खबरों की माने तो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और एक दूसरे को दिल दे बैठे. इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपनी किताब खुल्लम खुल्ला में की है.
इस वजह से नही हुई शादी
मिडिया रिपोर्ट की माने तो ये दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और दोनों ने शादी तक का मन बना लिया था.ऋषि कपूर ने अपने प्यार की निशानी के तौर पर डिंपल को एक रिंग भी पहनाई थी. लेकिन दोनों का प्यार शादी के बंधन में नहीं बंध पाया।

दरअसल राज कपूर इस शादी के खिलाफ थे. खबरों की माने तो राज कपूर नहीं चाहते थे कि उनके बेटे की शादी डिंपल कपाड़िया से हो.और ऋषि कपूर अपने पिता की बात कभी नहीं टालते थे ऐसे में वो डिंपल से दुरी बना लेना ही बेहतर समझे और ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया में ब्रेकअप हो गया.इसके बाद डिम्पल की लाइफ में एंट्री हुई सुपरस्टार राजेश खन्ना की और देखते ही देखते दोनों ने शादी भी कर ली.

समुंदर में फिकवा दी थी अंगूठी
अब बात उस अंगूठी वाले किस्से की जो ऋषि कपूर ने डिंपल को पहनाई थी, लेकिन डिंपल से शादी करने से पहले उस अंगूठी को राजेश खन्ना ने डिंपल की उंगली से निकलवा कर समुन्द्र में फिकवा दिया।राजेश खन्ना नहीं चाहते थे की डिंपल किसी की दी हुई निशानी की यादों में रहें. और इस तरह राजेश खन्ना से शादी के बाद एक नई एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो गई.और ये लंबा फासला 10 साल का था. और 10 साल बाद डिंपल ने एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘सागर’ से कमबैक किया।