राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा कर दी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में राष्ट्र के हित में और गांव गरीब के हित में यह कानून लेकर आई थी लेकिन हम किसानों को समझा नहीं सके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया
किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसान तत्काल आंदोलन वापस निकलेंगे हमारा आंदोलन जारी रहेगा हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब काले कानूनों को संसद में ने वापस लिया जाएगा सरकार को एमएसपी के साथ-साथ किसानों के अन्य मुद्दों पर भी बात करनी होगी नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट के जरिए आंदोलन को लेकर यह बात कही
राकेश टिकैत ने इसे अभी एक शुरुआत बताया। किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत ने संकेत दिए हैं कि वह अभी किसान आंदोलन को तत्काल वापस लेने के मूड में नहीं है
एक दिन पहले दी थी चेतावनी
बता दे कि एक दिन पहले राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को उत्तर प्रदेश में उतरने न देने की बात कही थी । आगामी चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी नजर गड़ाए हुए है। प्रधानमंत्री मोदी भी उत्तर प्रदेश में दौरा करने वाले है जहां वे कई घोषणाएं करेंगे ।
उधर राकेश टिकैत लखनऊ में पंचायत की घोषणा कर चुके है। उन्होंने सरकार को सीधे चेतावनी देते हुए कहा था कि किसानों की पंचायत रोकने की कोशिस न करे वरना मोदी और योगी को उत्तर प्रदेश में उतरने नही दिया जाएगा।
क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने
प्रकाश पर्व के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की उन्होंने किसानों से वापस घर लौट जाने को कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसान अपने परिवार घर और खेतों में लौट जाएं हम लगातार किसानों के हितों के लिए कार्य करते रहेंगे हम यह कानून पूरी ईमानदारी के साथ किसानों के हित के लिए लेकर आए थे लेकिन शायद हमारी तपस्या में कोई कमी थी जो हम कुछ किसानों को समझा नहीं सके