Wednesday, September 18, 2024

राखी सावंत ने दी उर्फी जावेद को धमकी, बोलीं- ‘तुम इंडस्ट्री में अभी आई हो’

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद इन दिनों अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में उन्हें ऋतिक रौशन की एक्स साली फराह खान अली और अभिनेत्री कश्मीरा शाह संग बहस करते देखा गया था।

इन्हीं विवादों के चलते उर्फी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें, इस विवाद की शुरुआत विरल भयानी की एक पोस्ट से हुई थी। दरअसल, एक्ट्रेस अजीब से कपड़े पहनकर पैपराजी को पोज़ दे रही थीं। इस दौरान गेटकीपर ने उन्हें ऐसे कपड़े पहनकर वहां खड़े होने से मना किया जिसपर वे बुरी तरह से भड़क गईं।

ऋतिक की साली ने उर्फी के कपड़ों पर किया कमेंट

मालूम हो, एक्ट्रेस का ये वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टा अकाउंट से साझा किया था। इसपर ऋतिक रौशन की एक्स साली ने भी कमेंट किया था। सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने लिखा था कि,  ‘माफ करिएगा, लेकिन इस लड़की को ऐसे कपड़ें पहनने के लिए फटकार लगानी चाहिए। लोग उसका मजाक उड़ाते हैं और उसे लगता है कि लोगों को उसका ड्रेसिंग सेंस पसंद आता है। काश की कोई उसे सच बता पाता।’ फराह के इस कमेंट से उर्फी बुरी तरह भड़क गईं थीं। इसके बाद उन्होंने ऋतिक की साली को कोट करते हुए एक लंबे-चौंड़े पोस्ट के जरिए उन्हें जमकर क्लास लगाई थी।

कश्मीरा ने कसा उर्फी पर तंज

वहीं, फराह और उर्फी की इस लड़ाई को लेकर मशहूर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी बड़ा बयान दिया था जिसपर उर्फी का पारा एक बार फिर सातवें आसमान पर पहुंच गया था। दरअसल, कश्मीरा ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘मुझे नहीं लगता कि सुजैन और फराह ऐसे लोगों को जानती भी होंगी। मैं भी ऐसे लोगों को नहीं जानती हूं जो कपड़े काटकर घूमते रहते हैं।’

इसपर उर्फी बुरी तरह से भड़क गईं और उन्होंने कश्मीरा पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘कश्मीरा ने जो कहा वो मैंने पढ़ा। कोई वैलिड प्वाइंट तो लिखो यार। मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं रियल लाइफ में नहीं। आप तो दोनों में ही नहीं हो, क्या फायदा।’

राखी ने लगाई उर्फी की क्लास

गौरतलब है, अब इस विवाद में राखी सावंत की भी एंट्री हो गई है। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत ने उर्फी के बयानों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘उर्फी तुम इतना ज्यादा गुस्सा क्यों हो रही हो। देखा मैंने…जो तुमने भाषा यूज की उर्फी वो मुझे अच्छी नहीं लगी। मीडिया तुम्हें आगे बढ़ा रही है। मीडिया एक ऐसी चीज है जो तुम्हें आगे बढ़ाती भी है और नीचे गिरा भी देती है। मीडिया के साथ हमेशा अच्छी रहो। बॉलीवुड के साथ अच्छी रहो। सबके साथ अच्छी रहो। तुम अभी-अभी इंडस्ट्री में आई हो। हमें किसी से पंगे नहीं लेने। हमें सबसे दोस्ती करके आगे बढ़ना है।’

‘कैश तो कैश है..’

वहीं, राखी ने कश्मीरा की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बताय़ा। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘कश्मीरा बहुत अच्छी इंसान, डायरेक्टर और एक्ट्रेस हैं। मैं दोनों को सपोर्ट करती हूं। उर्फी भी मेरी दोस्त है और कैश तो कैश है।’

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here