अब तक आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर बॉयकॉट लाल सिंह चड्डा ही ट्रेंड हो रहा था, लेकिन अचानक अब अक्षय कुमार की फिल्म “रक्षाबंधन” को लेकर भी बहिष्कार की बात हो रही है. अक्षय कुमार को एक देश प्रेमी एक्टर के तौर पर लोग देखते हैं , और यही वजह है कि उनकी फिल्मों को दर्शक उन्हीं की वजह से थोड़ा बहुत पसंद करते हैं. अक्षय कुमार के लिए ये साल कुछ अच्छा नहीं रहा लगातार फ्लॉफ़ हो रही फिल्मों के बाद खिलाड़ी अक्षय कुमार को रक्षाबंधन फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन उनकी फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लो के हिन्दू विरोधी बयानों के चलते उनकी फिल्म खतरे में पड़ गई है.
फिल्म रक्षाबंधन बॉयकॉट करने की मांग
बता दें अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. इसी बीच फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लो का हिन्दू विरोधी ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनके ट्वीट पर विरोध जताते हुए बॉयकॉट रक्षबाधन ट्रेंड चला रहे हैं.
https://twitter.com/ChetanPUROHIT09/status/1554536547189329920?t=6Pu96K8oBep09hHCxDTT_A&s=19
कंगना के निशाने पर कनिका ढिल्लो
लोगों के विरोध को देखते हुए धाकड़ कंगना रनौत कहाँ पीछे रहने वाली हर मुद्दे पर एक्ट्रेस बेबाक तरीके से अपनी राय रखते आई हैं. अब वायरल हो रहे इस ट्वीट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म की राइटर को आड़े हाथ लेते हुए उनके ट्वीट को हिन्दू विरोधी बताया है. अपने सोशल मीडिया पर कनिका के वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है. ”हाहा” उन्हें आर्थिक नुकसान के अलावा कुछ नहीं होता, आर्थिक नुकसान का डर ही उनसे हिन्दू फोबिया और भारत विरोधी ट्वीट डिलीट करा सकता है..
फिल्म को हो सकता है बड़ा नुकसान
चलिए आप को बताते हैं क्या है पूरा मामला. इन दिनों फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लो का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मौजूदा सरकार और हिंदुत्व पर तीखी टिप्पणी करती नजर आ रही हैं, गोवमुत्र की बात हो या कोई और मुद्दा ऐसे हजारों ट्वीट उन्होंने किए हैं जो अब विवाद की वजह बन रही है. लोग उनकी फिल्म को बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं. एक मुहीम शुरू हो चुकी है और सभी फिल्म रक्षाबंधन को बैन किए जाने की बात कर रहे हैं. जैसे ही ये विवाद शुरू हुआ कनिका ने तेजी से अपना ट्वीट डिलीट करना शुरू कर दिया, लेकिन उसका स्क्रीन शॉट लेकर लोग उसे वायरल कर रहे है. अब तक अक्षय कुमार की इस पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन लोगों का गुस्सा देख ये साफ़ है कि फिल्म को इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.