Sunday, January 19, 2025

आलिया और रणबीर ने रचाई शादी? सामने आईं तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक है। फैंस के बीच यह कपल काफी पॉपुलर है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस कल की शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं।

रणबीर और आलिया ने लिए सात फेरे?

इस बीच स्टार्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के गलियारों में काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में रणबीर और आलिया साथ में नज़र आ रहे हैं। दोनों के गले में फूलों की माला टंगी है साथ ही माथे पर चंदन लगा हुआ है।

बता दें, इन तस्वीरों के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि स्टार कपल ने चोरी-चुपके शादी रचा ली है। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने गुपचुप ढंग से सात फेरे ले लिए हैं। हालांकि, सच्चाई इससे उलट है।

खत्म हुई ब्रह्मास्त्र की शूटिंग

दरअसल, रणबीर और आलिया की ये तस्वीरें उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र के रैप अप की हैं। जी हां, दोनों ने फाइनली इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। अब दोनों स्टार बनारस के एक मंदिर में फिल्म के डॉयरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर्स ने बाबा भोलेनाथ की नगरी में माथा टेका और अपनी फिल्म की सफलता की कामना की।

बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें इसी वक्त खींची गईं थीं। वहीं, गंगूबाई फेम एक्ट्रेस ने ब्रह्मास्त्र के रैप अप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में वे अपने बॉयफ्रैंड रणबीर कपूर के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं। दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं। फैंस को स्टार कपल का यह अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है।

अयान मुखर्जी ने शेयर की पोस्ट

गौरतलब है, फिल्म के डॉयरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी ब्रह्मास्त्र के रैप का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘और अंत में … इट्स आ रैप! 5 साल पहने जब हमने ब्रह्मास्त्र पर अपना पहला शॉट लिया था और अब हमने आखिरकार अपना आखिरी शूट फिल्माया है! बिल्कुल अविश्वसनीय, चुनौतीपूर्ण, जीवन भर की यात्रा !!!’

बुआ ने किया शादी को लेकर खुलासा

ज्ञात रहे पिछले 2 सालों से रणबीर और आलिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है। बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। हाल ही में रणबीर की बुआ रीमा जैन से जब स्टार कपल की शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। रीमा ने कहा था कि, “मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। दोनों शादी करेंगे, लेकिन कब करेंगे ये पता नहीं। जब दोनों शादी करने का फैसला करेंगे तो सबको पता चल जाएगा।”

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here