Friday, January 24, 2025

रणबीर ने कहा-‘मुझे एहसास ही नहीं की मैं शादीशुदा हूँ’, आलिया के साथ हनीमून में न जाने की वजह भी बताई

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने हाल ही में शादी की है. शादी के बाद वो दोनों अभी तक हनीमून पर नहीं गए हैं. यह बात लगातार सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही. इसके अलावा इतनी सारी लड़कियों के साथ रिलेशन में रहने वाले रणबीर की जिंदगी शादी के बाद कैसी है यह जानने के लिए भी फैंस बेताब थे. अब रणबीर कपूर ने हर एक सवाल का जवाब दिया है और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की है.

कोई बदलाव नहीं आया-

शादी के बाद अपने पहले इंटरव्यू में रणबीर ने कई सारी बातें बताईं। रणबीर ने कहा कि-‘शादी के बाद मेरे जीवन में कोई खास बदलाव नहीं आया है. सब कुछ वैसा ही चल रहा है. हम पिछले पांच सालों से साथ में थे और हमने शादी कर ली. इसके अलावा कोई ख़ास बात नहीं है. हम दोनों एक दूसरे के साथ कमिटेड हैं और अपने काम में व्यस्त हैं. हम दोनों को आज तक मसहूस नहीं हुआ की हम शादीशुदा हैं और हमारी शादी हो गई हैं.’ आपको बता दें की रणबीर और आलिया आज के समय में बॉलीवुड के सबसे क्यूटेस्ट कपल कहे जाते हैं. हाल ही में मुंबई में दोनों ने अपने करीबी लोगों के बीच शादी की है.

ranbir and alia marriage

क्यों नहीं मनाया हनीमून-
आमतौर पर देखा जाता है की शादी के कुछ दिन बाद ही कपल हनीमून के लिए निकल जाते हैं. ऐसा आम लोग ही करते हैं तो रणबीर और आलिया तो इतने बड़े स्टार हैं. लेकिन आलिया और रणबीर शादी के बाद हनीमून पर नहीं गए. दोनों सीधे अपने काम पर चले गए. इसके पीछे की वजह भी रणबीर ने बताई है. दरअसल दोनों ने अपना प्रोफेशनल कमिटमेंट्स निभाया है. रणबीर ने बताया की शादी से पहले ही हमने कमिटमेंट कर लिया था की शादी के बाद हम अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स निभाते हुए अपने काम के लिए निकल जाएंगे। इसके बाद आलिया अपने शूट के लिए निकल गईं और अपने काम के लिए मनाली आ गया.

हॉलीवुड का कोई सपना नहीं-

रणबीर ने बताया की आलिया अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन चली गईं. वो जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म आलिया की हॉलीवुड में डेब्यू फिल्म होगी। जब रणबीर से हॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की मेरा ऐसा कोई सपना नहीं है की मैं हॉलीवुड में काम करने जाऊँ। मेरे पास केवल और केवल ब्रह्मास्त्र के सपने हैं जो मैं पूरा करना चाहता हूँ.

आपको बता दें की ब्रह्मास्त्र आलिया और रणबीर की फिल्म है जिसे अयान मुखर्जी बना रहे हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here