Sunday, October 27, 2024

बेटी चाहिए या बेटा? रणबीर ने बताई अपनी ख़्वाहिश, साथ में सीखा डायपर बदलना और बच्चे को सही से पकड़ना

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर आजकल हर जगह पर अपने होने वाले बेबी से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही एक शो में गए रणबीर से जब पुछा गया की उन्हें बेटी चाहिए या बेटा तो रणबीर ने खुलकर अपनी ख़्वाहिश बताते हुए जवाब दिया। साथ ही रणबीर ने डायपर बदलने और बच्चे को सही से पकड़ने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.

बताई अपनी चाहत-
रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए एक प्रोग्राम में पहुंचे थे जिसका नाम है ‘रविवार विद स्टार परिवार’. इस प्रोग्राम में इमली और अनुपमा की स्टार कास्ट मौजूद थी. रणबीर के साथ वाणी कपूर थीं. जब रणबीर से पूछा गया की उन्हें बेटी चाहिए या बेटा तो रणबीर ने खुलकर इसका जवाब दिया। रणबीर ने कहा कि-पहले मैं एक बेटी का पिता बनना चाहूंगा’.

ली अच्छा पिता बनने की ट्रेनिंग-
रणबीर कपूर ने इस दौरान कई सारे ऐसे काम किए जो उनकी पिता बनने की चाहत को साफ़ दिखा रहे थे. रणबीर कपूर ने शो में अच्छा पिता बनने की सीख ली. इसके अलावा बच्चे को दूध पिलाना, डायपर बदलना और अच्छे से उसे पकड़ने की ट्रेनिंग रणबीर कपूर ने शो अनुपमा यानी रूपा गांगुली से ली. अनुपमा ने रणबीर कपूर को बच्चे से जुड़ी कई सारी सावधानियां बताईं और बताया की कैसे बच्चे का अच्छे से ध्यान रखते हैं.

pic-social media

शमशेरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं-
आपको बता दें की आजकल रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं. रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में वाणी कपूर हैं. इसके अलावा संजय दत्त और सौरभ शुक्ला जैसे बड़े-बड़े कलाकार इस फिल्म में हैं. रणबीर का इस फिल्म में रोल एक डकैत का है वही संजय दत्त का लुक भी काफी शानदार है. इस फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं.

बच्चे को लेकर पूरा कपूर खानदान खुश-
आलिया और रणबीर के होने वाले बच्चे को लेकर पूरा कपूर खानदान खुश है. रणबीर और आलिया के साथ-साथ नीतू कपूर भी कई मौकों पर ख़ुशी जाहिर करते नजर आईं हैं. आलिया फ़िलहाल अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही भारत आकर काम बंद करने का विचार कर रही हैं. इसके अलावा रणबीर और आलिया की शादी के बाद साथ में पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र आने वाली है. इसमें अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे बड़े बड़े सितारे दिखाई देने वाले हैं.

ranbir

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here