Sunday, October 27, 2024

रेखा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, फिल्मों में आने के लिए मुझे बुरी तरह से पीटा गया, मेरी पढ़ाई बंद

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा हमेशा से ही चर्चा में बनी रहती हैं. बात चाहे एक्टिंग की हो या फिर उनके निजी जीवन की रेखा के बारे में हर कोई जानना चाहता है. एक्टिंग की दुनिया में राज करने वाली अभिनेत्री रेखा इतनी आसानी से फिल्मों में नहीं आईं. उनके साथ कई जुल्म हुए तब जाकर वो फिल्मों में आईं.

पीटकर बनाया गया अभिनेत्री-
एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपनी फ़िल्मी सफर करने पर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. रेखा ने कहा कि-मैं अभिनेत्री नहीं बननी चाहती थी. लेकिन मुझे जबरन इस फील्ड में लाया गया. मुझे इस लाइन में नहीं आना था. सेट पर नहीं जाने पर मेरा भाई मुझे पीटा करता था और सेट पर जाने के लिए मजबूर किया करता था. मुझे मेरी मर्जी के खिलाफ अभिनेत्री बनाया गया. भाई के अक्सर पीटने के बाद मैं अभिनेत्री बनी हूँ.

pic-social media

अचानक से दो लोग घर आए-
रेखा ने कहा की दो लोग मेरे घर आए थे. उनका नाम था शत्रुजीत और पालजीत। इन दोनों लोगों ने मुझे अपनी फिल्म के लिए कास्ट कर लिया। मेरी मर्जी के बिना ये मुझे अपनी फिल्म के लिए साइन करके चले गए. मैं इसका विरोध भी करती रही लेकिन वो नहीं माने। आपको बता दें की रेखा का यह बयान लगता सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

pic-social media

घर की स्थिति ठीक नहीं-
रेखा ने बताया की मैं 13 वर्ष की थी जब मेरी माँ पुष्पवल्ली को फिल्मों में काम मिलना बाँदा हो गया. इसके बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. मुझे पता नहीं था की में माँ के ऊपर कितना कर्ज चढ़ा हुआ है. घर के हालात बिगड़ रहे थे. लगातार मुश्किलें सामने आ रही थीं. इस स्थिति में मुझे फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. जबकि मैं ये सब करना ही नहीं चाहती थी. जब मैं नौवीं क्लास में थी तो मेरी पढ़ाई रोक दी गई.

अमिताभ के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा-
आपको बता दें की रेखा और अमिताभ एक समय के सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले कपल थे. आज भी इन दोनों की प्रेम कहानी का सच कोई भी नहीं जानता है. ये दोनों ही एक समय पर मेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे. रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते की चर्चा आज भी बॉलीवुड के गलियारों में होती रहती है लेकिन इसका पूरा सच कोई भी नहीं जनता है. फिल्म सिलसिला में इन दोनों को एक साथ खूब पसंद किया गया. इसके बाद रेखा और अमिताभ एक दूसरे से आज तक बात नहीं करते हैं.

pic-social media
Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here