रिपब्लिक भारत के पत्रकार अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी आज सुबह करीब 7 बजे हुई । गिरफ्तार करने मुंबई पुलिस के करीब 12 पुलिसकर्मी पहुंचे । गिरफ्तारी की वीडियो चैनल लगातार दिखा रहा है।
रिपब्लिक भारत समाचार चैनल ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है कि अर्नब गोस्वामी के साथ मारपीट की गयी ।चैनल का आरोप है कि कैमरे बंद कराकर अर्नब गोस्वामी के साथ मारपीट की गई है
बता दें कि पिछले दिनों रिपब्लिक भारत के कई अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी । हालांकि रिपब्लिक भारत के अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी बंद हो चुके केस में की गई है। जिन मामलों में गिरफ्तारी की गई थी उस केस को बंद किया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों से भी बात नहीं करने दी। साथ ही गिरफ्तारी से संबंधित दस्तावेज मांगने पर उन्हें कोई दस्तावेज भी नहीं दिखाये गए। अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ है ।
फर्जी टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक भारत के कर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी फर्जी टीआरपी मामले में ही हुई है । चैनल ने इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला बताया है ।