Friday, July 11, 2025

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में NCB ने दाखिल की चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती पर लगा सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक बड़ी खबर सामने आई  एक बार फिर सुशांत मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का नाम सामने आ रहा है. काफी लंबे समय के बाद सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई . जिसमे NCB ने रिया पर आरोप लगया है कि वे सुशांत को गांजा दिया करती थीं. उन्हें नशे के लिए उकसाती थीं. जिसके  बाद अब रिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.

Pic source-social media

रिया उकसाती थीं सुशांत को नशे के लिए

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में  एक बार फिर रिया  फसती नजर आ रहीं हैं. अपने आप को साख पाख बताती आ रहीं रिया पर सुशांत को नशे की लत लगाने का आरोप लगाया गया है। रिया पर आरोप है की वे गांजा खरीद कर सुशांत तक पहुंचाती थीं. कई बार रिया ने सुशांत के बदले गांजा खरीदने के लिए पेमेंट भी किया था. जी हां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) ने 35 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें रिया आरोपी नंबर 10 हैं. एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में ये खुलासा किया है कि मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2020 इन सभी आरोपियों ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र बनाया था. ताकि हाई प्रोफाइल लोगों में ड्रग्स सप्लाई  कर सके. लाइसेंस के बिना मुंबई के कई इलाकों में नशीली चीजों की तस्करी करते थे. जिसमें कोकीन, गांजा, चरस जैसी नशीली पदार्थ शामिल है जो आपराधिक मामले में आता है. चार्जशीट में ये भी बताया गया है कि रिया ने सैमुअल मीरांडा , शोविक चक्रवर्ती ,दीपेश सावंत और अन्य लोंगो से कई बार गांजा ख़रीदा उनके बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाया. रिया पर सुशांत को ड्रग्स की लत लगाने का भी आरोप लगाया गया है.

शोविक था ड्रग्स पैडलर के कॉन्टेक्ट में 

Pic source-social media

मीडिया रिपोर्ट कि माने तो चार्जशीट में कहा गया है कि, रिया का भाई शोविक लगातार ड्रग्स पैडलर के साथ संपर्क में था. ड्रग्स का ऑर्डर देता  था जिसे सुशांत के घर मंगवाया जाता था. और ड्रग्स से संबंधित सारे पेमेंट रिया देखती थी.

क्या अब मिलेगी सुशांत के गुनहगारों को सजा?

बहरहाल सुशांत सिंह राजपूत का मौत का मामला जो काफी लंबे वक्त से  ठंडा पड़ा हुआ था, उनके चाहने वाले बस इसी उम्मीद में बैठे हुए थें कि कब सुशांत के गुनाहकारों को सजा मिलेगी. अब एनसीबी के द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद उन्हें भी थोड़ी राहत मिली होगी.

Pic source-social media

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत्यु अवस्था में पाए गए थे. जिसके बाद से एनसीबी इस मामले को ड्रग्स कैसे से जोड़ कर जांच कर रही थी और जिसके बाद इस मामले में रिया को रोल होने के आरोप में उन्हें सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद रिया को एक महीने तक जेल।की हवा खानी पड़ी थी. बाद में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत से जमानत मिली थी.

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here