Friday, July 4, 2025

ऋषभ पंत की बहन की खूबसूरती के आगे नहीं टिकती बॉलीवुड की हिरोइंस, तगड़ी है फैन फॉलोविंग

क्रिकेट की दुनिया में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले ऋषभ पंत हमेशा किसी ने किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं. अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ अक्सर अख़बारों की सुखियाँ बटोरते रहते हैं. लेकिन इस बार चर्चा में ऋषभ पंत नहीं बल्कि उनकी बहन है. ऋषभ पंत की बहन की सुंदरता के आगे कई सारी बॉलीवुड हिरोइंस फेल हैं.

तगड़ी है फैन फॉलोविंग-
आपको बता दें की ऋषभ की बहन का नाम है साक्षी पंत. साक्षी सोशल मीडिया में अच्छी खासी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम ने उनके अच्छे खासे फॉलोवर हैं. साक्षी भारत में नहीं रहती हैं. वो लंदन में रहकर पढाई कर रही हैं. आए दिन सोशल मीडिया में साक्षी अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं और फैंस उन्हें अच्छा खासा प्यार भी देते हैं. साक्षी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. उनकी सुंदरता कई साड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात देती है. साक्षी अक्सर ऋषभ के साथ दिखाई देती हैं.

pic-social media

ऋषभ से हैं बड़ी-
साक्षी पंत अपने भाई ऋषभ से बड़ी हैं. ऋषभ उनसे छोटे हैं. साक्षी ने देहरादून की दून स्कूल से पढ़ाई की है. वो आए दिन सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं. साक्षी और ऋषभ के बीच अच्छी खासी बॉन्डिंग है और दोनों भाई-बहन एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. साक्षी को घूमना बहुत अधिक पसंद है और वो अक्सर ट्रेवल करती हुई नजर आती हैं. इसके अलावा वो कई बार सामाजिक कार्यों में भी दिखाई देती हैं.

pic-social media

उर्वशी को किया था ब्लॉक-
साक्षी के भाई ऋषभ पंत की लव स्टोरी भी अक्सर चर्चा में रहती है. ऋषभ पंत का नाम एक समय पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा गया था. इसके बाद उर्वशी ने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. हालाँकि बाद में ऋषभ पंत ने उर्वशी को ब्लॉक किया था जिसकी चर्चा लम्बे समय तक हर जगह हुई थी. ऋषभ पंत और उर्वशी एक साथ कई सरे इवेंट्स में साथ दिखाई देते थे.

pic-social media

ईशा नेगी के साथ जुड़ा नाम-
हाल ही ऋषभ का नाम ईशा नेगी के साथ जोड़ा गया है. खबर है की ईशा के साथ ऋषभ आजकल रिलेशन में हैं. एक बार ईशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ऋषभ ने लिखा था की मैं तुम्हें बस खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं. यह तस्वीर बहुत वायरल हुई थी. इसके बाद ईशा को कई सारे मैच इवेंट्स में देखा गया था. ऋषभ अक्सर अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

pic-social media
Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here