बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “शमशेरा” को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर का रोल बहुत ही चैलेंजिंग हैं. ये फिल्म करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी है. इन दिनों रणबीर फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहें हैं, इस फिल्म के लिए रणबीर ने बहुत मेहनत की है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है, लोग फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन क्या आप को पता हैं जब रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर को शमशेरा फिल्म के बारे में बताई थी तो ऋषि कपूर ने रणबीर को चेतावनी देते हुए क्या कहा था. इस बात का खुलासा खुद रणबीर कपूर ने किया है.
ऋषि कपूर ने रणबीर को दी थी वार्निंग
ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन रणबीर हर मौके पर अपने पिता को याद कर इमोशनल हो जाते हैं. अकसर अपने बिता की दी हुई सीख को याद करते हैं. रणबीर ने फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अपने पिता के द्वारा शमशेरा फिल्म को लेकर दी गई चेतावनी के बारे में खुलासा किया. ऋषि कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा को लेकर अपने बेटे रणबीर को आगाह करते हुए कहा था. ” तू बहुत पछताएगा, करण बहुत ही स्ट्रीक डायरेक्टर हैं. उनके साथ काम करना इतना आसान नहीं है, उसे बहुत परफेक्ट शॉट चाहिए रहता है, बहुत टेक लेगा, तो बेटा इसके लिए तैयार रहना.”
हालांकि रणबीर ने खुद भी ये माना कि करण मल्होत्रा के साथ काम करना उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. रणबीर ने कहा. “इस फिल्म को शूट करने में सच में हम सब बहुत थक जाते थें, मेरी घनी दाढ़ी हम धूल मिटटी से ढके मुंबई की गर्मी में ऊनी कपड़ों में शूट कर रहें थे. लेकिन आज जब हम फिल्म को देखते हैं तो ऐसा लगता है हमारी मेहनत सफल रही.”
ऋषि चाहते थें रणबीर कमर्शियल फिल्म करें
आप को बता दें ऋषि कपूर भी डायरेक्टर करण मल्होत्रा के साथ फिल्म “अग्नीपथ” में काम कर चुके हैं, इसलिए उन्हें अच्छे से पता था कि करण के साथ काम करना सब के बस की बात नहीं हैं, और यही वजह थी कि उन्होंने रणबीर को पहले से की वार्निंग दे दी थी. ऋषि कपूर का ये भी मानना था कि पीरियड फ़िल्में चलती नहीं हैं. वे चाहते थें कि रणबीर सिर्फ कमर्शियल फ़िल्में ही करें.
हो जाइए 22 जुलाई के लिए रेडी
बहरहाल रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के आलावा वाणी कपूर और संजय दत्त हैं. संजय दत्त इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. अब देखना होगा क्या रणबीर डाकू के रोल में दर्शकों के दिलों को लूट पाने में कामयाब होते हैं या नहीं.