कॉंग्रेस से चुनाव लड़ चुके दिग्गज आचार्य प्रमोद कृष्णन के एक ट्वीट से राजस्थान की सियासत फिर गर्मा गयी है । यह दूसरा मौका है जब आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद पर देखने को अपनी इच्छा प्रकट की है ।
ट्वीट ने दिया चर्चा को बल
आचार्य प्रमोद कृष्णन ट्विटर पर काफी एक्टिव है और सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने को लेकर पहले भी कई बार अपनी इच्छा जाहिर कर चुके है ।
अब उन्होंने ताजा ट्वीट में सचिन पायलट को “मुख्यमंत्री भव” का आशीर्वाद दिया है। जिसके बाद राजस्थान की सियासत में कयास लगाये जा रहे है कि कही यह राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने का संकेत तो नही । आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सचिन पायलट के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए “मुख्यमंत्री भव” का आशीर्वाद दिया है
पहले भी कर चुके है “सचिन प्रेम” जाहिर
आचार्य प्रमोद कृष्णन इससे पहले भी एक बार सचिन के प्रति अपने प्रेम को जाहिर कर चुके है । कुछ दिनों पहले जब मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान की राजनीति में युवाओं को प्रमुखता देने संबंधित ट्वीट किया था तो आचार्य प्रमोद कृष्णन ने उसे रिट्वीट करते हुए कहा था कि क्या आपका इशारा सचिन पायलट की तरफ है
अशोक गहलोत ने इस ट्वीट में युवाओं को आगे आने की बात कही थी ।
मुख्यमंत्री गहलोत के खेमें में बेचैनी
इस ट्वीट के बाद गहलोत के खेमें में बेचैनी बढ़ गयी । वही सचिन के समर्थकों ने ट्वीट को लेकर तरह तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। पिछले दिनों हुए घटनाक्रम के बाद अभी भी राजस्थान कॉंग्रेस में सब कुछ सही नही है । अभी भी दोनो खेमों में तनातनी चलती रहती है ।
आचार्य प्रमोद कृष्णन के इस ट्वीट ने और ज्यादा हलचल को जन्म दे दिया है