क्रिकेट के भगवान कहें या क्रिकेटर्स के भगवान बात एक ही है…उत्तर एक ही आता है और वो है सचिन तेंदुलकर। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी मेहनत और हौंसले के दमपर अंतरराष्ट्रीय करियर में सफलता हांसिल की है। आज उन्हें विश्व के सबसे प्रतिभाशाली और महानतम बल्लेबाज के नाम से जाना जाता है।
उभरते क्रिकेटर्स के लिए सचिन एक इन्सपिरेशन हैं। उन्होंने सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शॉर्टकट के बजाए जोखिम भरा रास्ता तय किया जिसका नतीजा ये रहा कि आज वे दुनिया के महान क्रिकेटर बन चुके हैं।
युवाओं को प्रेरित करते हैं सचिन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन अक्सर अपनी संघर्ष गाथा युवाओं के साथ साझा करते रहते हैं। वे अक्सर अपनी कहानी से लोगों को इन्सपायर करने की कोशिश करते नज़र आते हैं। उन्हें अक्सर अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए देखा जाता है। इसी कड़ी में सचिन ने एक बार फिर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक इमोशनल वीडियो साझा किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में सचिन एक रेड कलर की बस के पास खड़े नज़र आ रहे हैं।
बता दे कि सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर अपने प्रसंशको के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते है जो उनके प्रसंशक काफी पसंद भी करते है।
View this post on Instagram
सचिन ने साझा किया वीडियो
बता दें, सचिन ने जिस बस का वीडियो फैंस के साथ साझा किया है वह कोई और नहीं बल्कि उनके संघर्ष के दिनों की सवारी है। पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किये इस वीडियो में बताया है कि मुंबई की इस 315 नंबर बस से वे शिवाजी पार्क प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे।
संघर्ष के दिनों को याद करते हुए सचिन ने लिखा है कि शिवाजी पार्क में वे अपने कोच रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट के गुण सीखने जाते थे।
‘बहुत सालों बाद देखी 315 नंबर बस..’
इस वीडियो में सचिन को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “बहुत सालों बाद मैंने 315 नंबर की बस देखी है। यह बांद्रा और शिवाजी पार्क के बीच चलती थी और इस बस से यात्रा करता था और शिवाजी पार्क पहुंचने और अपनी प्रैक्टिस शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड होता था।”
‘ये मेरी पसंदीदा सीट थी..’
वे आगे कहते हैं कि, “प्रैक्टिस के बाद मैं थक जाता था और उम्मीद करता था कि मेरी पसंदीदा सीट, खिड़की के पास बस की आखिरी सीट खाली होगी ताकि मैं वहां बैठ सकूं और बाहर से ठंडी हवा का आनंद ले सकूं। ऐसे दिन थे जब मैं सो जाता था और कई बार भूलकर अपने बस स्टॉप से आगे चला जाता था। लेकिन बड़ा मजा आता था।”
मालूम हो, सोशल मीडिया पर तेंदुलकर का य़ह वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस पूर्व क्रिकेटर के इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।