बॉलीवुड में बड़े अभिनेताओं के साथ हमेशा उनके बॉडीगार्ड्स दिखाई देते हैं. कई सारे स्टार्स के बॉडीगार्ड हैं जो लम्बे समय से उनके साथ हैं और हर वक्त परछाई की तरह उनके साथ दिखाई देते हैं. बात चाहे सलमान खान की हो या फिर अमिताभ बच्चन की हर एक स्टार के साथ उनके बॉडीगार्ड परछाई की तरह हर एक वक्त बने रहते हैं. आइए जानते हैं सभी बड़े स्टार्स में कौन अपने बॉडीगार्ड को कितनी मोटी तनख़्वाह देता है.
सलमान खान-
सलमान खान के साथ हर वक्त साए की तरह रहने वाले शेरा को हर कोई जानता है. लगातार 28 वर्षों से वो हर एक फंक्शन में सलमान खान के साथ वो दिखाई देते हैं. शेरा सलमान के बेहद करीब माने जाते हैं और हमेशा सलमान के साथ रहते हैं. शेरा ने कई बार कहा है की सलमान की तरफ जाने वाली गोली पहले शेरा के सीने से होकर जाएगी। इतनी तगड़ी और कड़ी सुरक्षा देने की एवज में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा अच्छी खासी रकम लेते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक शेरा की सालाना तनख़्वाह दो करोड़ रुपये है.
शाहरुख़ खान-
किंग खान के बॉडीगार्ड हैं रवि सिंह जो अक्सर उनके साथ दिखाई देते हैं. हाल ही में आर्यन खान के केस के दौरान किंग खान के साथ रवि सिंह कई जगह दिखाई दिए. रवि हर वक्त किंग खान के साथ रहते हैं. चाहे वो किसी भी इवेंट में जाएं रवि हमेशा साथ रहेंगे। शाहरुख़ के अलावा रवि सुहाना आर्यन और गौरी की सिक्योरिटी का भी ध्यान रखते हैं. वो सालन 2.7 करोड़ का वेतन सुरक्षा के एवज में लेते हैं.
अमिताभ बच्चन-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हमेशा नजर आने वाले बॉडीगार्ड का नाम है जीतेन्द्र शिंदे। जीतेन्द्र हर एक इवेंट में अमिताभ के साथ दिखाई देते हैं. अमिताभ बच्चन अपने इस बॉडीगार्ड को सलाम 1.5 करोड़ रुपये की मोटी तनख़्वाह देते हैं. जीतेन्द्र हमेशा बिग बी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
आमिर खान-
अभिनेता आमिर खान के साथ हर वक्त परछाई के जैसे रहने वाले बॉडीगार्ड का नाम है युवराज घोरपड़े। युवराज हमेशा आमिर के साथ दिखाई देते हैं. आमिर के अलावा वो आमिर के बच्चों को भी सुरक्षा देते हैं. आमिर इन्हें सालाना दो करोड़ रुपये देते हैं.
अक्षय कुमार-
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड का नाम है श्रेयस ठेले। ये हमेशा अक्षय कुमार के साथ दिखाई देते हैं. अक्षय कुमार कहीं भी जाएं श्रेयस ठेले उनके साथ जाएंगे ही. भीड़ और किसी इवेंट में पत्रकारों से अक्षय को बचाना उनका काम है. इसके लिए वो सालाना 1.2 करोड़ रुपये चार्ज करते हों.