बॉलीवुड में सलमान खान भाईजान के नाम से जाने जाते है. सालों से उनके नाम मात्र से उनकी फिल्में हीट होती चली आ रही है. सोशल मिडिया पर करोड़ो लोग उन्हें फॉलो करते है. यही कारण है कि उनके फैन्स उनकी फिल्मों के अलावा भी उनकी छोटी से छोटी चीज के बारे में अपडेट रहना चाहते है.
इसी वजह से सलमान खान जहाँ भी जाते है उनके फैन्स उनसे मिलने वहां पहुँच ही जाते है. हाल ही सलमान प्रोडूसर मुराद खेतानी के बर्थडे पार्टी में शामिल के लिए गये थे. जिसका विडिओ सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस विडिओ में सलमान खान पानी का ग्लास अपनी पॉकेट में छिपाते नजर आ रहे है.
वूम्पाला ने शेयर किया सलमान का विडिओ
सोशल मिडिया पर वायरल सलमान खान के विडियो को वूम्पाला ने अपने इन्स्टा हैंडल से शेयर किया है. जहाँ सलमान खान मुरीद खेतानी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे थे. इस वीडियो में सलमान खान गाड़ी से उतरते नजर आ रहे है. लेकिन यहाँ नोटिस करने वाली बात ये है कि वो गाडी से उतरने से पहले ग्लास से पानी पी रहे थे.
जिसे गाडी में छोड़ने की बजाय वो पहले से अपने हाथों से छिपाने की कोशिश करते है. फिर उसी ग्लास को वो अपनी जींस की पॉकेट में रख लेते है. एक्टर की इस हरकत को देख लोग हैरान रह गए. उनकी इस हरकत से लोग उन्हें शक की नजर से देख रहे है. लोगों को लग रहा है कि सलमान पानी की जगह कुछ और ही पी रहे थे. क्योंकि पानी तो उन्हें कही भी मिल जाता तो फिर पानी से भरे ग्लास को जेब में रखकर घुमने का क्या मतलब है.
इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे है. एक ययूजर ने सलमान खान की इस हरकत पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि ”लाइसेंस तो गन का लिया था लेकिन भाई तो पानी का ग्लास लेकर चल रहा है” दुसरे यूजर ने लिखा ”भाईजान तो फुल टल्ली है” अन्य ने लिखा ”घर से दारु लेकर आया था क्या” ”अपनी-अपनी ड्रिंक लेके जाओ बढिया है” ”गर्म पानी है भाई का गला खराब है”