Friday, December 1, 2023

Salman khan-भाई जान का अपने फैन के साथ ऐसा बर्ताव, ट्रोल हो रहे एक्टर

दबंग खान का अपने फैंस को लेकर रूखे बर्ताव, जिसकी वजह से सलमान को लोग ट्रोल कर रहें हैं. दरसल मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान को स्पॉट किया गया, इस दौरान सलमान अपने फैन के साथ कुछ ऐसा बर्ताव किया कि,उसके बाद एक्टर को ट्रोल का शिकार होना पड़ा.

सलमान खान यानि की बॉलीवुड के दबंग खान, उनकी फैंस फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं एक्टर की एक झलक के लिए इनके फैंस कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं. और एक्टर भी हमेशा अपने फैंस से मिलते रहते हैं. लेकिन इस बार मामला दबंग खान का अपने फैंस को लेकर रूखे बर्ताव का है जिसकी वजह से सलमान को लोग ट्रोल कर रहें हैं.

दरअसल मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान को स्पॉट किया गया, इस दौरान सलमान ने अपने फैंस के साथ कुछ ऐसा किया कि, उसके बाद एक्टर को ट्रोल का शिकार होना पड़ा. आप भी एक नजर डालिए इस वीडियो पर

सलमान खान का ये वीडियो फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक्टर का ये वीडियो वायरल हो रहा है और ट्रोलर इस विडियो को देख सलमान को ट्रोल कर रहें हैं. विडियो में एक्टर ब्लैक ओपन शर्ट के साथ ब्लू टी-शर्ट में दिख रहे हैं. जब सलमान कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं, तभी एक फैन उनके पास आता है,

विडियो में दिख रहा है कि फैन सलमान की माँ की तस्वीर का एक फोटो फ्रेम लेकर खड़ा है, लेकिन एक्टर के बॉडीगार्ड उसे हटा देते हैं, लेकिन वो फैन हार नहीं मानता है और सलमान को फोटोफ्रेम देते हुए सेल्फी क्लिक करता है. इस बिच एक्टर का अपने फैन के प्रति रुखा व्यवहार देखा गया. जिसे देख लोग जमकर सलमान की आलोचना कर रहे हैं.

सलमान को लेकर लोगों ने क्या लिखा है

एक ट्रोलर ने लिखा है ‘पहले मैं उनसे (सलमान खान) से प्यार करती थी , लेकिन अब नहीं’, वहीं दूसरे ने लिखा ‘इतना एटीट्यूड’, वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ‘इतना एटीट्यूड लाते कहां से हो’, एक और ने लिखा ‘भाई आप में एटीट्यूड ज़्यादा आ गया है.’ इस तरह लोगों ने सोशल मीडिया पर सलमान के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया.

सलमान खान उन एक्टरों में से हैं जिनकी फैंस फॉलोइंग काफी बड़ी है, ऐसे में आये दिन उनके फैंस एक्टर को स्पोर्ट  करते देखें जाते हैं ,उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करने के लिए घंटो इंतजार करते हैं अपने फेवरेट एक्टर को तोहफा देने के लिए बेताब रहते हैं, ऐसे में कभी कभी उन्हें अपने फेवरेट एक्टर के गुस्से और रूखे बर्ताव का भी सामना करना पड़ता है. और इस बर्ताव के लिए सेलिब्रिटी को भी सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular