दक्षिण भारत के स्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु का तलाक हो चुका है. दोनों का तलाक चर्चा का विषय बना रहा क्योंकि तलाक के सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से कोई पैसे नहीं लिए. अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन हाल ही नागा चैतन्य शोभिता धुलिपाला के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में है. और यह अफेयर की खबरें फैलाने का आरोप लग रहा है समांथा पर. सोशल मीडिया में इसे लेकर बातें हुईं तो समांथा ने ऐसा जवाब दिया की लोगों की बोलती बंद हो गई.
लगा अफवाह फैलाने का आरोप-
समांथा और नागा चैतन्य का साल 2021 में तलाक हो चुका है. इसके बाद नागा चैतन्य हाल ही में शोभिता धुलिपाला के साथ उनके घर पर स्पॉट किए गए. इसके बाद खबरों ने जोर पकड़ा शुरू कर दिया। कहा जाने लगा की समांथा अपने एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य के अफेयर की खबरें फैला रही हैं. कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया की समांथा अपने पति को बदनाम करना चाहती हैं. इसके बाद समांथा ने ऐसा कहने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है.
क्या बोलीं समांथा-
अपने बारे में फैलाई जा रही इस तरह की खबरों पर शुरू में तो अभिनेत्री ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन मामला बढ़ते हुए दिखने पर मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए अपना जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि – लड़की पर अफवाह- सच ही होगा!! लड़के पर अफवाह- लड़की ने प्लांट किया होगा!! ग्रो अप…हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं…आप भी आगे बढ़ें.. अपने परिवार और काम पर ध्यान दें.’
तलाक के बाद नहीं लिया पैसा-
आपको बता दें की जब नागा चैतन्य और समांथा के बीच साल 2021 में तलाक हुआ था तब समांथा ने नागा चैतन्य से कोई पैसा नहीं लिया। इस वजह से समांथा बहुत अधिक मशहूर हुई जमकर लोग तारीफ़ कर रहे थे. हर कोई मलाइका अरोड़ा और सुजैन खान को उनसे सीख लेनी की बात कह था.
लाल सिंह चड्ढा में आएंगी नजर-
जल्द ही समांथा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं. वो आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. यह उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी। इस फिल्म को लेकर समांथा बहुत अधिक उत्साहित हैं और वो बॉलीवुड में अपने जलवे बिखरने के लिए तैयार हैं.
सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर-
समांथा सोशल मीडिया की एक पॉपुलर स्टार हैं. वो आए दिन अपने फैंस के लिए कोई न कोई वीडियो अपलोड करती रहती हैं.