हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फैंस के बीच उनकी एक्टिंग को लेकर दीवनगी इतनी है कि 90 के दशक से लेकर अब तक बाबा का जलवा कायम है।
फिल्मी पर्दे पर जब-जब संजय की एंट्री होती है हर किसी की आंखे फटी की फटी रह जाती हैं। बाबा अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
अब एक बार फिर एक्टर अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ चेप्टर 2 में संजय अहम किरदार में नज़र आएंगे।
अधीरा का किरदार निभाएंगे संजय
बता दें, इस फिल्म में संजय अधीरा के किरदार में नज़र आएंगे जो केजीएफ को अपना गुलाम बनाने की चाहत रखता है। मेकर्स की तरफ से हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
इस फिल्म में यश और संजय के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी नज़र आएंगी। दोनों फिल्म में अपने हुस्न का जलवा बिखेरेंगी।
दिल्ली पहुंची KGF 2 की स्टारकास्ट
मालूम हो, केजीएफ चेप्टर 2 की कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक हर चीज़ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट दिल्ली पहुंची थी। इस दौरान एक्टर्स ने फिल्म का प्रमोशन किया और इससे जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रैंस की।
इस मीडिया वार्ता के दौरान अधीरा का किरदार निभाने वाले संजय ने अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि साल 2020 में जब दुनिया कोरोना की मार झेल रही थी उस वक्त एक्टर लंग कैंसर से जूझ रहे थे। इस दौरान उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहीं रहकर उनका इलाज पूरा हुआ।
कैंसर से रिकवरी के दौरान की फिल्म की शूटिंग
एक्टर ने बताया कि इस बीमारी से रिकवर होते-होते उन्होंने केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग शुरु की थी। इस दौरान उन्हें हैवी गेटअप लेना पड़ता था। लेदर के बनी इन ड्रेसेस को पहनकर उन्हें गर्मी में शूट करना पड़ता था जिसकी वजह से संजय को काफी दिक्कत होती थी। लेकिन इन सब परेशानियों के बावजूद एक्टर ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने पूरी मेहनत से फिल्म में अपने किरदार को निभाया।
इसी विषय में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्हें एक्टिंग से इतना प्यार है कि अगर ईश्वर चाहेगा तो वे अपनी आखिरी सांस तक अभिनय करेंगे।
गौरतलब है, केजीएफ चैप्टर 2 के अलावा संजय अपनी अदाकारी का जलवा शमशेरा और अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज में भी दिखाएंगे।