Friday, December 1, 2023

लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए संजय दत्त ने लिया था ड्रग्स का सहारा, लोग कहने लगे थे चरसी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है। एक्टर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं।

sanjay dutt

KGF 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं एक्टर

इन दिनों वे अपनी हाल ही मे रिलीज़ हुई फिल्म केजीएफ 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में संजय ने अधीरा का किरदार निभाया है। दर्शकों को एक्टर का यह रोल काफी पसंद आ रहा है।

बता दें, एक्टर इन दिनों केजीएफ 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वे ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रैंसेस और इंटरव्यूज़ के जरिये लोगों को थिएटर तक लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में एक्टर रणबीर अल्लाहबादिया के टॉक शो का भी रुख किया था। पिछले दिनों वे रणबीर के स्टूडियो पहुंचे थे जहां एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े तमाम खुलासे किए।

sanjay dutt

ड्रग्स लेते थे संजय

इस दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ के उस फेज़ का जिक्र किया जब उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में वे काफी शर्मीले थे। लड़कियों से बात करने में उन्हें काफी झिझक महसूस होती थी। ऐसे में खुद को स्टड साबित करने के लिए संजय ने ड्रग्स का सहारा लेना शुरु कर दिया था। उनका मानना था कि नशा करके वे लड़कियों के सामने खुद को कूल दिखा सकते हैं। धीरे-धीरे उन्हें इसकी लत लग गई थी। वे दिन-रात नशे में डूबे रहते थे।

एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 10 साल एक कमरे में ही गुज़ारे। वे पूरे दिन नशे की हालत में कमरे में बंद रहते थे। बाद में संजय को रिहैब में भेजा गया। वहां उन्होंने खुद पर कंट्रोल करने की कोशिश की जिसमें वे सफल हुए।

sanjay dutt

चरसी कहकर पुकारते थे लोग

इंटरव्यू के दौरान संजय ने उस घटना का भी जिक्र किया जब लोग उन्हें चरसी या ड्रग एडिक्ट कहकर पुकारते थे। एक्टर ने बताया कि जब वे रिहैब से लौटकर आए तो लोग उन्हें चरसी कहकर पुकारते थे। उन्हें यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आती थी। इसलिए एक्टर ने बॉडी ट्रांसफॉर्म करना शुरु किया। देखते ही देखते चरसी से एक्टर एक स्वैग वाले लड़के में तब्दील हो गए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular