बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से करोंड़ों दर्शकों का दिल जीता है। यही कारण है कि फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।
बता दें, बाबा के नाम से मशहूर फिल्म एक्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई इस फिल्म में संजय के लुक को देखकर अचंभित हो रहा है।
ये तो सब जानते ही हैं कि फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में संजय दत्त नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे।
संजय के लुक पर मान्यता ने कही बड़ी बात
मालूम हो, इस फिल्म के लिए एक्टर ने जबरदस्त बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन किया है। इसकी बानगी तो आप सबने फिल्म के ट्रेलर में देख ही ली होगी। हालांकि, अब संजय के लुक को लेकर उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने भी बड़ी बात कही है।
मान्यता ने पति के वर्कआउट की तस्वीरें से मिलकर बने वीडियो शेयर करते हुए बेहद ही रोमांटिक और खास कैप्शन लिखा है जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।
इस वीडियो के साथ मान्यता ने कैप्शन लिखा कि, ‘और तुम फिर दहाड़ो। मुझे तुम पर विश्वास है।’
अधीरा के किरदार में नज़र आएंगे एक्टर
गौरतलब है, संजय दत्त ने 62 की उम्र में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके हर किसी को सदके में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर उनके लुक्स का हर कोई मुरीद बन गया है।
बात करें, फिल्म में एक्टर के किरदार की तो वे इसमें ‘अधीरा’ के रुप में नज़र आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में मेगा स्टार यश अहम भूमिका में नज़र आएंगे। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन प्रधानमंत्री के किरदार में नज़र आएंगी। बहुत जल्द यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।