बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पटौदी खानदान के वारिस सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर अपनी चुलबुली अदाओं को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर वे चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनके साथ हुआ हादसा है।
दरअसल, एक्ट्रेस शूट के लिए अपने मेकअप रुम में थी। इस दौरान उनके शीशे पर लगा बल्ब अचानक से फूट गया जिसके बाद उनके चहरे पर हल्के-फुल्के स्कार भी आ गए हैं।
सारा ने साझा किया वीडियो
बता दें, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है।
इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि “सुबह की शुरुआत कुछ इस तरह हुई।”
मेकअप रुम में हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के साथ यह हादसा बीते रविवार को हुआ। वायरल वीडियो में उन्हें अपनी मेकअप आर्टिस्ट से बात करते हुए देखा जा सकता है। उनकी मेकअप आर्टिस्ट कहती हैं कि वह वॉशरूम जा रही हैं, जिसपर एक्ट्रेस उनसे कहती हैं, “ठीक है, आप जीतू सर से नारियल पानी के लिए कह देना।”
जैसे ही एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट वहां से हटती है, उनके चेहरे के सामने लगे शीशे का बल्ब अचानक से फूट जाता है। जिसपर सारा बुरी तरह से चीख पड़ती हैं।
एक्ट्रेस के साथ हुए इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। सारा के फैंस उनके सेफ होने की दुआ कर रहे हैं।
इंदौर में कर रही शूटिंग
मालूम हो, सारा इस वक्त अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंची हुई हैं। उनके साथ फिल्म अभिनेता विक्की कौशल भी नज़र आने वाले हैं।
गौरतलब है, सारा और विक्की की अपकमिंग फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि ये फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की सुपरहिट फिल्म लुका छुपी का सीक्वल होगी। हालांकि, इसपर अभी तक सस्पेंस बरकरार है।
उज्जैन या ग्वालियर पर आधारित होगी फिल्म
वहीं, जिस फिल्म की सारा और विक्की शूटिंग कर रहे हैं उसके निर्माता उतेकर ने कहा है कि, “रोमांटिक कॉमेडी के लिए हमारे पास विक्की और सारा हैं। यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर या उज्जैन आधारित फिल्म है। यह एक छोटे से शहर की स्टोरी है, जैसा कि मेरी पिछली फिल्मों में दिखाया गया है। यह एक नई जोड़ी है और मुझे यकीन है कि वे लोग धमाल मचा देंगे।”