Saturday, November 2, 2024

करण जौहर से खफा हुईं सारा अली खान, सारा और कार्तिक आर्यन के रिश्ते को लेकर करण ने किया था बड़ा खुलासा

करण जौहर इन दिनों अपने नए नए बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जब से उनका शो कॉफी विद करण 7 चर्चे में आया है तब से करण किसी ना किसी सेलेब्स पर बयान देकर हाईलाइट में बने हुए हैं. अभी हाल में ही करण ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पर कुछ ऐसा कह दिया, जो सारा को पसंद नही आया.

Pic source-social media

इसमें कोई दो राय नहीं की करण एक अच्छे  फिल्म मेकर के साथ साथ बॉलीवुड में अपने फैशन और बेबाक बोल के लिए भी जाने जाते हैं. बॉलीवुड में सेलेब्स के बीच करण की लोकप्रियता भी बहुत है. लेकिन कभी कभी करण कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो स्टार्स को पसंद नहीं आता है.

Pic source-social media

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिश्ते पर किया खुलासा

दरअसल करण जौहर ने अपने शो की कुछ ज्यादा तारीफ करते हुए सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, “सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी मेरे शो कॉफी विद करण में ही बनी थी. मेरे शो में आने के बाद ही दिनों रिलेशनशिप में आए थें”.

Pic source-social media

करण से सारा हुईं नाराज 

करण के इस खुलासे के बाद सारा ने रिएक्शन दिया है. करण के इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सारा ने कहा है कि, ऐसी बातों पर वे ध्यान नहीं देती और ना ही इस पर बात करना चाहती हैं, और ना ही अपना नाम किसी के साथ  साथ जोड़कर सुर्खियों में बने रहना हैं उन्हें. सारा ने कहा लोग उन्हें उनकी फिल्मों और काम के लिए पहचाने . करण के इस खुलासे के बाद सारा के इस रिएक्शन से तो यही लग रहा है कि करण का उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में इस तरह खुलासा करने से नाखुश हैं. बहरहाल  करण के इस खुलासे के बाद सारा और कार्तिक आर्यन का रीलेशनशिप एक बार फिर चर्चे में आ गया है.

Pic source-social media

दोनों के साथ होने की थीं खबरें 

दरअसल एक बार सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण के शो पर आईं थीं तब उन्होंने कहा था कि कार्तिक आर्यन उन्हें अच्छे लगते हैं. एक समय था जब सारा और कार्तिक का रिश्ता काफी चर्चे में था, . लेकिन दोनों कलाकारों ने अपने रिश्ते पर कभी भी खुल कर बात नहीं कि.

Pic source-social media

सारा ने कहा मेरा एक्स सभी का एक्स है

गौरतलब है कि सारा और करण एक दूसरे के बहुत करीब हैं,  करण के शो के इस सीजन में आने वाले गेस्ट के लिस्ट में सारा का भी नाम शामिल है. ट्रेलर में देखा भी जा रहा है कि किस तरह सारा बातों ही बातों में कहती हैं “मेरा एक्स बहुतों का एक्स है”. अब आप इस बात से अंदाजा लगा ही सकते हैं कि सारा का इशारा किसकी तरफ था.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here