करण जौहर इन दिनों अपने नए नए बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जब से उनका शो कॉफी विद करण 7 चर्चे में आया है तब से करण किसी ना किसी सेलेब्स पर बयान देकर हाईलाइट में बने हुए हैं. अभी हाल में ही करण ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पर कुछ ऐसा कह दिया, जो सारा को पसंद नही आया.

इसमें कोई दो राय नहीं की करण एक अच्छे फिल्म मेकर के साथ साथ बॉलीवुड में अपने फैशन और बेबाक बोल के लिए भी जाने जाते हैं. बॉलीवुड में सेलेब्स के बीच करण की लोकप्रियता भी बहुत है. लेकिन कभी कभी करण कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो स्टार्स को पसंद नहीं आता है.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिश्ते पर किया खुलासा
दरअसल करण जौहर ने अपने शो की कुछ ज्यादा तारीफ करते हुए सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, “सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी मेरे शो कॉफी विद करण में ही बनी थी. मेरे शो में आने के बाद ही दिनों रिलेशनशिप में आए थें”.

करण से सारा हुईं नाराज
करण के इस खुलासे के बाद सारा ने रिएक्शन दिया है. करण के इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सारा ने कहा है कि, ऐसी बातों पर वे ध्यान नहीं देती और ना ही इस पर बात करना चाहती हैं, और ना ही अपना नाम किसी के साथ साथ जोड़कर सुर्खियों में बने रहना हैं उन्हें. सारा ने कहा लोग उन्हें उनकी फिल्मों और काम के लिए पहचाने . करण के इस खुलासे के बाद सारा के इस रिएक्शन से तो यही लग रहा है कि करण का उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में इस तरह खुलासा करने से नाखुश हैं. बहरहाल करण के इस खुलासे के बाद सारा और कार्तिक आर्यन का रीलेशनशिप एक बार फिर चर्चे में आ गया है.

दोनों के साथ होने की थीं खबरें
दरअसल एक बार सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण के शो पर आईं थीं तब उन्होंने कहा था कि कार्तिक आर्यन उन्हें अच्छे लगते हैं. एक समय था जब सारा और कार्तिक का रिश्ता काफी चर्चे में था, . लेकिन दोनों कलाकारों ने अपने रिश्ते पर कभी भी खुल कर बात नहीं कि.

सारा ने कहा मेरा एक्स सभी का एक्स है
गौरतलब है कि सारा और करण एक दूसरे के बहुत करीब हैं, करण के शो के इस सीजन में आने वाले गेस्ट के लिस्ट में सारा का भी नाम शामिल है. ट्रेलर में देखा भी जा रहा है कि किस तरह सारा बातों ही बातों में कहती हैं “मेरा एक्स बहुतों का एक्स है”. अब आप इस बात से अंदाजा लगा ही सकते हैं कि सारा का इशारा किसकी तरफ था.