बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक फिल्म है 3 इडियट्स। इस फिल्म ने समाज के हर एक वर्ग को प्रेरित किया है। आमिर खान की जबरदस्त एक्टिंग और ऑल इज़ वेल वाले ज्ञान ने सभी का दिल जीत लिया था।
इस फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के अलावा शर्मन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर जैसे तमाम स्टार्स नज़र आए थे। इन सभी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया था जिसका नतीजा यह रहा कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
3 Idiots के हर सीन ने छोड़ी छाप
इस फिल्म के कई सीन्स आज भी दर्शकों के ज़हन में बसे हुए हैं जिन्हें याद करके अकेले में हंसी निकल जाती है। फिर चाहें वो चतुर राम लिंगम की स्पीच हो या फिर राजू रस्तोगी का घर।
हर एक सीन दर्शकों को आज भी बखूबी याद है। इन्हीं में से एक सीन है जब राजू के दोस्त फराहन और रैंचो उसके घर खाना खाने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान राजू की मां भिंडी और पनीर के दामों के विषय में बताती दिखती है। इस सीन ने दर्शकों को खूब हंसाया था।
अमरदीप की बेटी के हैं लाखों दीवाने
मालूम हो, 3 इडियट्स में राजू की मां का किरदार जिस एक्ट्रेस ने निभाया है उसका नाम अमरदीप झा है। उन्होंने अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में नाम स्थापित किया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस की बेटी भी किसी से कम नहीं हैं? बता दें, अमरदीप झा की बेटी खूबसूरती के मामले में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं।
होली के रंगों में भीगी श्रिया
हाल ही में एक्ट्रेस की बेटी श्रिया झा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की थीं जिसके बाद वे सुर्खियों में बनी हुई हैं।
इन तस्वीरों में श्रिया होली के रंगों में भीगी हुई नज़र आ रही हैं। उनके चेहरे पर प्यारी मुस्कान है जो उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा रही है।
गौरतलब है, अपनी मां की तरह श्रिया भी एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।