हम बचपन से देखते आये हैं कि स्कूल में बच्चों को प्रॉपर यूनिफार्म में आने के लिए कहा जाता है, अगर यूनिफार्म में थोड़ी से भी गड़बड़ी हुई तो बच्चों को दंडित किय जाता है. लेकिन क्या आप ने कभी सुना है कि स्कूल के हेडडमास्टर अगर स्कूल में कुर्ता पजामा पहन कर आ जाएं तो उन्हें भी दंडित होना पड़ता है. जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के लखीसराय जिले से. जहां स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में कुर्ता पजामा में देख निरीक्षण पर आए डीएम ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा आप शिक्षक हैं या नेता.

डीएम साहब ने कहा शिक्षक का पहनावा ऐसा होता है
दरअसल इन दिनों डीएम और हेडमास्टर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें डीएम स्कूल के प्रिंसिपल का पहनवा देख गुस्से से आग बबूला हो गए और स्कूल के हेडमास्टर को सस्पेंट करने की मांग तक कर डाली. डीएम ने हेडमास्टर को देखते हुए कहा, ‘ आप ने तो नेताओं की तरफ कपड़े पहने हैं मुझे तो लगा आप स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं, आप को जनप्रतिनिधि होना चाहिए, जाकर वोट मांगना चाहिए’ . डीएम साहब ने आगे कहा क्या टीचर का पहनावा ऐसा होता है. डीएम साहब हेडमास्टर को कुर्ता पजामा पहने देख इतने अधिक क्रोधित हो गए कि तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी को फ़ोन लगाकर हेडमास्टर की सैलरी रोकने की बात कहते हुए उन्हें सस्पेंड करने की मांग तक कर डाली. डीएम का कहना है कि हेडमास्टर को अपने वेतन से स्कूल में लाइट लगानी चाहिए.
डीएम ने हेडमास्टर को कहा भट्ट.… चुप्प
आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह डीएम हेडमास्टर के ऊपर चिल्लाते हुए उन्हें भट्ट… और चुप्प कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग डीएम का एक टीचर के साथ ऐसे व्यवहार को गलत बताते हुए उन्हें हेडमास्टर से माफ़ी मांगने की मांगकर रहे हैं. क्योंकि सभी छात्रों और स्थानीय मुखिया के सामने एक स्कूल प्रिंसिपल की बेइज्जती करने के कारण डीएम की चारों तरफ से निंदा हो रही है. लोग इस वीडियो को शेयर कर डीएम को निशाने पर लेते हुए उन्हें ही नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं. आप को बता दें फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है. इस डीएम को टीचर का उनके अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए और इसे ही नौकरी से निकाल देना चाहिए।
..@officecmbihar https://t.co/5uDtVTAQCt
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 11, 2022
लोग वीडियो शेयर कर इस घटना पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा ”क्या देश में एक टीचर का कुर्ता पजामा पहना गुनाह है क्या” ?. दूसरे यूजर्स ने लिखा बिहार के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए ” ऐसे विदेशी गुलामी वाली मानसिकता भरा पड़ा है. ऐसे IAS ही देश को तबाह कर रहे हैं.”