हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जर्सी की वलजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। रिलीज़ से पहले ही उनकी यह फिल्म विवादों में घिर गई थी अब जब यह रिलीज़ हो गई है तो एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई है।
मेकर्स पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप
बता दें, फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर स्टारर जर्सी के मेकर्स पर मशहूर लेखक रजनीश जायसवाल ने आरोप लगाया था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी की गई है। इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। यही वजह थी कि पिछले कई महीनों से फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से टाला-मटोली चल रही थी। हालांकि, जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने जर्सी के मेकर्स के पक्ष में फैसला सुना दिया तब इस फिल्म को 22 अप्रैल यानी कि आज रिलीज़ किया गया है।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottJersey
हैरानी की बात ये है कि फिल्म की रिलीज़ के बाद ट्विटर पर यूजर्स इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर #BoycottJersey जैसे तमाम हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यूजर्स इस फिल्म को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपमान की वजह से बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
शाहिद ने किया था सुशांत का अपमान
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और शाहिद कपूर के साथ देखा जा रहा है। दोनों एक्टर्स इस दौरान सुशांत का खूब मज़ाक बनाते हैं, उनकी काफी खिल्ली उड़ाते हैं जो कि एक्टर के फैंस को कतई भी रास नहीं आ रहा है। यही वजह है कि दिवंगत अभिनेता के फैंस शाहिद कपूर को उनके किए की सज़ा देने के लिए इस तरह की अपील कर रहे हैं।
मृणाल ठाकुर ने लगाए फिल्म में चार चांद
गौरतलब है, शाहिद कपूर की यह फिल्म साउथ फिल्म जर्सी की रिमेक है। इसमें एक्टर ने अर्जुन तलवार नाम के क्रिकेटर की भूमिका में नज़र आए हैं। इसके अलावा उनके साथ हिंदी सिनेमा की उभरती हुई सितारा मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में नज़र आ रही हैं।