बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में अपने करियर के 30 साल पूरे कर लिए हैं. जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. और आज भी बॉलीवुड में शाहरुख़ खान किंग के तरह राज करते है तभी तो इन्हे बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है . अपने फ़िल्मी करियर के 30 साल में एक्टर ने कई हिट और यादगार फ़िल्में इंडस्ट्री को दीं . उनमें से इनकी एक ‘परदेस’ फिल्म है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थें . फिल्म परदेस से ही महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म के गानों ने तो मानो इतिहास रच दिया था. आज भी लोग इस फिल्म के गानों को गुनगुनाते हैं. लेकिन क्या आप को पता है कि इस फिल्म के एक गाने को शाहरुख़ खान नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट ने शूट किया था . और इसकी वजह थीं गौरी खान.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के लाखों दीवाने हैं, देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शाहरुख़ की बादशाहत दिखाई देती है. साल 1992 में आई फिल्म ”दीवाना” से शाहरुख़ ने बॉलीवुड में एंट्री की उसके बाद उन्होंने पीछे मूड़ कर कभी नहीं देखा. एक के बाद एक कई हिट फ़िल्में अपने नाम की. उनमे से एक फिल्म ”परदेस” भी है. लेकिन इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प बात हम आप को बताते हैं. दरअसल जब शाहरुख़ खान परदेस फिल्म की शूटिंग कर रहें थें उस वक़्त शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान प्रेग्नेंट थीं. डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म परदेस की शूटिंग ख़त्म ही होने वाली थी, बस एक गाने का कुछ भाग शूट करना बाकि रह गया था . ख़बरों की माने तो ‘ये दिल दीवाना’ गाने का कुछ भाग शाहरुख़ ने शूट कर लिया था, कुछ भाग बचा हुआ था.
बीच में शूटिंग छोड़ भागे किंग खान
किंग खान की पत्नी गौरी खान को लेकर कुछ ऐसी खबर आई कि उन्हें शूट छोड़ भागना पड़ा. दरअसल गौरी खान उन दिनों प्रेग्नेंट थीं और शूटिंग के बीच उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ कॉप्लिकेशन कि ख़बरें सामने आई. जैसे ही इस बात की खबर शाहरुख़ को लगी तो वे देर ना करते हुए शूटिंग छोड़ कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. लेकिन गाने का कुछ पार्ट अभी शूट करना रह गया था, जिसे फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने शाहरुख़ के बॉडी डबल से शूट करवाई. फिल्म परदेस का गाना ”ये दिल दीवाना” में शाहरुख़ के जितने भी लांग शॉट हैं वे सब उनके डुप्लीकेट ने किये हैं.
शाहरुख़ के वर्कफ़्रंट के बात करें तो इन दिनों किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर काफी बिजी हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.