हर साल ईद के मौके पर बॉलीवुड के दो दिग्गज खान सलमान खान और शाहरुख़ खान के घर के बाहर मानों फैंस की लाइन लग जाती है. बस अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक पाने के लिए. दूर दूर से फैंस आते हैं अपने चहेते एक्टर्स को ईद मुबारक करने. शाहरुख़ और सलमान अपने फैंस की ये मुराद पूरी भी करते हैं उन्हें ईद मुबारकबाद कर के. इस साल भी कुछ ऐसा ही माहौल शाहरुख़ और सलमान के घर के बाहर देखने को मिला रविवार को ईद के मौके पर एक्टर्स के घर के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ी हुई थी, भीड़ में मौजूद सभी लोग बस इस आस में टकटकी लगाए बैठें थें, बस एक बार अपने फेवरेट स्टार का दीदार कर लें. शाहरुख ने तो अपने फैंस की मन्नत पूरी की, लेकिन दबंग सलमान खान ने इस साल अपने फैंस को निराश किया.

शाहरुख ने जीता फैंस का दिल
आप को बता दें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. फैंस हर साल शाहरुख़ के बंगले मन्नत के बाहर घंटो खड़े रहते हैं ईद की बधाई देने के लिए. एक्टर के बधाई के बिना उनके फैंस की ईद अधूरी रहती है. और एक्टर भी अपने बंगले की छत पर से हाथ दिखाकर अपने फैंस को ईद की बधाई देते हैं. हर साल की तरह इस साल भी किंग खान ने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया, इस साल भी ईद के मौके पर शाहरुख अपने घर की छत पर से अपने छोटे बेटे अबराम के साथ सभी को ईद की मुबारकबाद दी. शाहरुख के साथ अबराम को देख उनके फैंस की ख़ुशी दुगनी हो गई. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह शाहरुख़ और उनके बेटे अबराम हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. शाहरुख का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आया और लोग कमेंट कर शाहरुख की सराहना कर रहे हैं.
घंटों इंतजार के बाद भी सलमान ने नहीं दिखाई फैंस को झलक
जहां एक तरफ शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के साथ अपने फैंस से रूबरू होकर सभी का दिल जीत लिया . वहीँ दूसरी तरफ सलमान खान के घर के बाहर घंटों इंतजार के बाद भी उनके फैंस को निराशा हाथ लगी. हर साल ईद के मौके पर सलमान के घर के बाहर उनके फैंस का जमावड़ा लग जाता है, उनकी एक झलक पाने के लिए. और सलमान भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. लेकिन इस साल सलमान ने अपने अपने फैंस को निराश कर दिया. हर साल की तरह इस साल भी सलमान के घर के बाहर उनके फैंस का जमावड़ा लगा हुआ था, लोगों की भीड़ देख हर कोई हैरान था. आप को बता एक्टर के घर के बाहर इतनी भीड़ जमा हो गई थीं कि भीड़ को कट्रोल करने के लिए स्पेशल फ़ोर्स तैनात किये गए थें. लेकिन हर साल की तरह इस साल बॉलीवुड के भाई जान ने अपने घर के बालकनी में आकर हाथ नहीं दिखाया, आखिरकार घंटों इंतजार के बाद फैंस निराश होकर वहां से चले गये. बहरहाल सलमान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं जरूर दी.