शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के लाडले पोते अगस्त्य नंदा अपनी अपकमिंग फिल्म “द आर्चीज” को लेकर इस दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज में चार दोस्तों की कहानी बताई गई है, और उनके बीच लव एंगल को भी दिखाया जायेगा, आर्ची गैंग का ये देसी वर्जन है. लेकिन इसी बीच जोया अख्तर ने कैमरे के पीछे की सुहाना और अगस्त्य की एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है और लोग पूछ रहे हैं इस रिश्ते को क्या नाम दें.
सुहाना खान अगस्त्य नंदा की गोद में बैठी नजर आई
वैसे तो सुहाना खान और अगस्त्य नंदा दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं लेकिन ये तस्वीर कुछ और बयां कर रही है. जोया अख्तर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई लोग इस तस्वीर को लेकर इनके रिश्ते के ऊपर सवाल खड़े करने लगे हैं. लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर इनके बीच क्या चल रहा है.
तस्वीर में सुहाना ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं और अगस्त्य ब्लू कलर की शर्ट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ पोज देते दिख रहें हैं. इनके बीच ऐसी बॉन्डिंग देख फैंस इनके रिश्ते को लेकर सवालिया निशान खड़े कर रहे है.
बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहें हैं. यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है जिसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा.
जोया अख्तर पर लग चुका है नेपोटिज्म का आरोप
इस फिल्म के सभी कलाकार स्टारकिड्स हैं, जिसे लेकर जोया एक्टर पर नेपोटिज्म का आरोप भी लग चुका है. लोगों का कहना है कि जब देश में इतना टैलेंट है तो आप लोगों को स्टार के बच्चे ही क्यों दिखते हैं. बाहर के लोगों को चांस देना चाहिए. बहरहाल कुछ भी वजह हो इस फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं इतने सारे स्टारकिड्स को एक साथ इंडस्ट्री में डेब्यू करते देखने के लिए.