बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. बैंगलोर में पार्टी के दौरान सिद्धांत कपूर को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद देशभर में इस बात की चर्चा हो रही है. सिद्धांत कपूर बैंगलोर में हुई एक रेव पार्टी में शामिल थे जिसमें ड्रग्स लिया जा रहा था और सिद्धांत कपूर भी वहीँ मौजूद थे. यह घटना रविवार को हुई थी. अब इस पूरे मामले में आख़िरकार सिद्धांत कपूर के पापा और बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर का बयान आया है.
उसे गिरफ्तार नहीं किया-
अपने बेटे सिद्धांत कपूर के ड्रग्स केस में पकड़े जाने के बाद अभिनेता शक्ति कपूर ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है. शक्ति कपूर ने इस घटना को असंभव करार देते हुए कहा कि-‘मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला की ऐसी घटना हुई है. मैं यहाँ मुंबई में हूँ और मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. मैं जल्द अपने बेटे से बात करके घटना की पूरी जानकारी लूँगा। लेकिन उसे केवल हिरासत में लिया है अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. मुझे यकीन है की यह बात सही नहीं हो सकती है और मैं इसकी पूरी जानकारी हासिल करूँगा।
वो पार्टियों में जाता है-
शक्ति कपूर ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि-‘मेरे बेटा पेशे से डीजे (डिस्को जॉकी) है. वो अक्सर कई सारी पार्टियों में जाता है अपने काम के सिलसिले में और इस पार्टी में भी वो इसी हैसियत से गया था. मुझे अभी ज्यादा पता नहीं है लेकिन यकीन ये है कि यह बात सही नहीं हो सकती है.’ आपको बता दें कि सिद्धांत की गिरफ़्तारी के बाद लगातार श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर की चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है.
ड्रग टेस्ट आया पॉजिटिव-
आपको बता दें कि रविवार को बैंगलोर में हुई एक पार्टी में शामिल होने के लिए शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत बैंगलोर गए थे. इसके बाद वहां पर उन्हें पकड़ा गया है. कहा जा रहा है की 6 लोगों के साथ ड्रग्स लेते हुए उनको पकड़ा गया है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि भी की है की सिद्धांत का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालाँकि परिवार को इस बात की जानकारी नहीं है की वो किस होटल में रुके हुए थे. इसलिए अभी शक्ति कपूर ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है और श्रद्धा का भी कोई जवाब नहीं आया है.
श्रद्धा का भी आया नाम-
भाई के अलावा श्रद्धा का नाम भी ड्रग्स केस में आ चुका है. कहा गया है की सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे की सक्सेस पार्टी में ड्रग्स सर्व किये गए जिसमें श्रद्धा ने भी ड्रग्स का सेवन किया था. इसके बाद ncb को पूछताछ में श्रद्धा ने ड्रग्स लेने की बात से इंकार किया था.