बॉलीवुड में अपनी सेक्सी लुक और बोल्ड अंदाज के लिए लाइम लाइट में रहने वाली समा सिकंदर, ये उन अभिनेत्रियों में सुमार हैं जो बोल्डनेस की सारे हदें पार कर चुकी हैं. एक बार फिर समा अपने एक बयान से ख़बरों का कारण बनी हुई हैं दरसल नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में समा सिकंदर ने बच्चों पर ऐसा कुछ कहा है जिसे सुन आप के होश उड़ जायेंगे.
लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की शादी
अभिनेत्री समा सिकंदर ने अभी हाल में अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन के साथ गोवा में पुरे रीतिरिवाज के साथ शादी की. समा का अपनी शादी और बच्चों के बारे में कहना है कि सब सोचते हैं कि शादी के बाद लाइफ चेंज हो जाती है पर मेरे साथ कुछ ऐसा नहीं हुआ है मेरी लाइफ जैसी थी वैसी ही है, क्यूंकि इतने साल साथ में रहने के बाद हमने शादी की है तो इतना कुछ फर्क नजर नहीं आया, आगे समा ने कहा बस इतना बदलाव जरूर आया है कि हमारी शादी हो गई है.
हम रस्में निभा रहे हैं तो एक ताकतवर एनर्जी का अनुभव हो रहा है. सभी लोगों का प्यार हम दोनों मिल रहा है जो बहुत अच्छा अनुभव है एक्ट्रेस के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात ये है कि वो जिससे प्यार करती थी वही उन्हें लाइफ पार्टनर के रूप में मिले . लेकिन एक्ट्रेस से जब बच्चों के बारे में सवाल किया गया तो कुछ ऐसा जवाब आया जिसे सुन सभी के उड़ जायेंगे होश.
ये क्या कह दिया समा ने
नवभारत टाइम्स में दिए हुए इंटरव्यू में समा सिकंदर ने बच्चे और शादी के बारे में खुल कर बात की उन्होंने कहा उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं चाहे बेबी बॉय हो या बेबी गर्ल उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके बाद अभिनेत्री ने जो कहा वो चौका देने वाला था, उन्होंने कहा मुझे बच्चे गे हो या लेस्बियन हो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बच्चे तो बच्चे होते हैं.
बातों को आगे बढ़ाते हुए समा ने कहा हमें बच्चे चाहिए पर कब ये अभी तय नहीं किया है. एक्ट्रेस का कहना है की वो बहुत अच्छी माँ बन सकती हैं. समा खुद भी मां बनने के अहसास से गुजरना चाहती हैं. और इसके बाद एक बच्चा भी अडॉप्ट करना चाहेंगी.
ये पहली बार नहीं है जब समा सिकंदर ने बच्चे को लेकर कुछ इस तरह का जवाब दिया हो. अपनी शादी के पहले भी एक्ट्रेस ने बच्चे को लेकर कंट्रोवर्सिअल बयान दिया था, एक्ट्रेस ने कहा था कि बच्चे पैदा करने के लिए जरुरी नहीं कि हम शादी करें.