शहनाज गिल आज के समय में ऐसा एक चर्चित नाम है जिसके बारे में हर कोई जानता है. सोशल मीडिया संसेशन बन चुकीं शहनाज गिल आज के समय में बॉलीवुड में अपनी एक लग पहचान रखती हैं. पंजाब में जन्मी शहनाज ने बिग बॉस-13 में खूब नाम कमाया और वहीँ से अधिक चर्चा में आईं.
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी प्रेम कहानी बहुत मशहूर हुई थी. हालाँकि परिवार की बात करें तो शहनाज के पिता उनसे एक छोटी सी बात पर इस कदर नाराज हो गए की कभी बात न करने की कसम तक खा ली थी.
ये हुआ था मामला-
पंजाब में जन्मी शहनाज गिल के पिता का नाम संतोख सिंह हैं और वो लोग चंडीगढ़ में रहते हैं. हाल ही में पिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की आखिर किस बात को लेकर वो अपनी बेटी से नाराज थे. शहनाज के पिता ने बताया कि शहनाज शूटिंग के काम से चंडीगढ़ आईं और बिना घर आए वापिस चली गईं. आज उनके पास इतना वक्त नहीं रहा की वो अपने परिवार से मिल सकें।
हाल ही में उनके दादा के पैर का ऑपरेशन हुआ है लेकिन शहनाज ने उन्हें देखने के लिए भी आना उचित नहीं समझा। शहनाज के पिता इस बात से ख़ास नाराज थे. बेटी की ये हरकत इस कदर नागवार गुजरी की उन्होंने कुछ समय तक शहनाज से बात तक नहीं की थी.
सिडनाज से मिली पहचान-
आज सिद्धार्थ शुक्ल इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हम सबके बीच में हैं. जब भी कोई शहनाज को देखता है तो उसे सिद्धार्थ की याद आ ही जाती है. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी खूब फेमस हुई. दोनों को फैंस ने सिडनाज कहना शुरू कर दिया था और उनके करोड़ों चाहने वाले भी हो गए थे. सिद्धार्थ और शहनाज की प्रेम कहानी को सलमान खान भी खूब पसंद करते थे.
हालाँकि की सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज बुरी तरह से टूट गईं थीं और कहीं भी बाहर आना जाना उन्होंने पूरी तरह से बंद कर दिया था. हाल ही में उन्हें सलमान खान के साथ ईद की पार्टी में देखा गया जिसमें वो खुश नजर आ रही थीं. सलमान खान के साथ शो में भी उन्हें देखा गया था. वैसे आजकल शहनाज पब्लिक में नजर आने लगी हैं और जल्द ही आप उन्हें पर्दे पर भी देखेंगे।