बॉलीवुड के दबंग अभिनेता आजकल अच्छे खासे चर्चे में हैं. इस चर्चा का विषय उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि हाल ही उन्हें जान से मारने की मिली धमकी है. सलमान के पिता को एक पत्र मिला था जिसमें लिखा हुआ था की सलमान का हाल भी मूसेवाला जैसा करेंगे। अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल सलमान को मारने के लिए हत्यारा उनके घर तक पहुँच गया था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।
मुंबई पुलिस को देखकर डरा-
खबर के मुताबिक सलमान खान को मारने के लिए लारेंस विश्नोई गैंग का एक व्यक्ति सलमान खान के घर तक पहुँच गया था. एक मोडिफाइड हॉकी में वो हथियार भी रखा हुआ था. लेकिन सलमान खान के साथ उस दिन मुंबई पुलिस का एक वाहन मौजूद था. मुंबई पुलिस के पकड़े जाने के डर से वह व्यक्ति वापिस लौट गया. नहीं तो उसने सलमान खान को मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. वह शार्पशूटर सलमान खान के घर के आसपास लगातार घूमता रहा और उन्हें मारने की फिराक में था लेकिन मुंबई पुलिस के होने की वजह से वो ऐसा करने में कामयाब नहीं रहा. कहा जा रहा है की सलमान को उस दिन एक प्राइवेट फंक्शन में जाना था इसलिए उनके साथ पुलिस मौजूद थी.
धमकी की बात सलमान ने नकारी-
हाल ही में सलमान खाना के पिता को धमकी भरा पत्र मिला है. जिस बेंच में वो रोजाना बैठा करते थे उसी के पास सलमान के पिता को यह पत्र मिला था. इसके बाद सलमान खान ने किसी भी तरह कोई धमकी मिलने से इंकार किया था. सलमान का कहना था की मुझे किसी भी तरह की धमकी नहीं मिली है. वो पत्र मेरे पिता को मिला है जहाँ पर वो रोज घूमने जाया करते थे.
मैं गोल्डी को नहीं जानता-
धमकी भरा पत्र मिलने पर जब सलमान से गोली बरार के बारे में पूछा गया तो सलमान खान ने कहा की वो गोली को नहीं जानते हैं. आज से पहले मैनें उसका नाम भी नहीं सुना है. हाँ लारेंस विश्नोई को मैं जानता हूँ क्योंकि वो पहले भी मुझे मारने की धमकी दे चुका है. आपको बता दें की साल 2011 में फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी तब इसमें लारेंस विश्नोई के गैंग का हाथ ही है.
जाहिर है सलमान को इस तरह से धमकी मिलना या फिर शार्पशूटर का उनके घर तक पहुंच जाना कोई आम घटना नहीं है. वैसे लारेंस विश्नोई ने इस बात से इंकार किया था की सलमान को वो धमकी भरा पत्र उसकी गैंग की तरफ से भेजा गया है.