छोटे परदे से अपना सफर शुरू करने वाली श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. श्वेता ने हमेशा से ही बेहतर काम करते हुए खुद को इंडस्ट्री में बनाए रखा. हाल ही श्वेता ने बताया की जब एक वेब सीरीज में उन्हें कुछ किसिंग और इंटिमेंट सीन देने थे तो वो सीन करने के कई घंटे बाद तक रोती रहती थीं. इसके बाद 18 साल की बेटी पालक ने ऐसी बात कही की श्वेता के मन में हिम्मत आई.
हम तुम एंड देम में दिए सीन-
आपको बता दें की ऑल्ट बालाजी द्वारा निर्मित वेब सीरीज हम तुम एंड देम में श्वेता तिवारी ने काफी इंटिमेंट सीन दिए हैं. इसमें श्वेता किसिंग सीन करते हुए नजर आ रही हैं. श्वेता के साथ इसमें अक्षय ओबेरॉय थे. श्वेता ने बताया की इस दौरान इंटिमेंट सीन देने के बाद कई घंटों तक मैं रोती रहती थी. वैनिटी वैन के अंदर मैं रोते हुए खुद को कोसती थी. मुझे लगता था की मैं ये सब नहीं कर सकती और न ही मुझे ये करना चाहिए।
बेटी ने दी दी हिम्मत-
श्वेता ने कहा की जब मेरे पास इसकी स्क्रिप्ट आई तो मैं काफी घबरा गई. सोचने लगी की ऐसे किसिंग सीन मैं कैसे करुँगी। इसके बाद मैंने अपनी 18 साल की बेटी पलक से इस बारे में बात की. पलक में मुझे हिम्मत देते हुए कहा की ऑन स्क्रीन किसिंग सीन करने में कोई बुराई नहीं है. मेरी बेटी ने मुझे ऐसे सीन करने की प्रेरणा देते हुए कहा की वो सब ये परदे पर आसानी से कर सकती हैं. इसके बाद श्वेता ने वो सभी सीन दिए.
बेटी भी बॉलीवुड में आने को तैयार-
श्वेता तिवारी की बेटी पलक आजकल चर्चे में हैं. कई सारे इवेंट्स में वो साथ दिखाई देती हैं और आए दिन उनसे जुडी कोई न कोई खबर आती ही रहती है. हाल ही में पलक ने हार्डी संधू के साथ एक गाना किया था जिसके चलते वो काफी पॉपुलर हो गई हैं. इसके बाद पलक तिवारी बॉलीवुड के गलियारों में कदम रखने के लिए तैयार हैं. खबर ये भी है की श्वेता की बेटी पलक को जल्द ही सलमान खान बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं. सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस से पलक को लांच करने वाले हैं. जल्द ही पलक परदे पर दिखाई दे सकती हैं.
वेदांग रैना से अफेयर के चर्चे-
आज पलक तिवारी के अफेयर के चर्चे वेदांग रैना के साथ चल रहे हैं. वेदांग जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म आर्चिज से डेब्यू करने वाले हैं. इसमें सुहाना खान और ख़ुशी कपूर जैसे कई सारे स्टार किड हैं.