शेरशाह फेम कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से कुछ खबरें वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि बी-टाउन के इस स्टार कपल की राहें एक-दूसरे से जुदा हो गई हैं।
जुदा हुईं कियारा और सिद्धार्थ की राहें
बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों कैप्टन बिक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे। इसके बाद स्टार कपल को साथ में भी कई बार स्पॉट किया गया था। दोनों एक-दसूरे के साथ काफी खुश थे। ऐसे में अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को सदके में डाल दिया है।
ब्रेकअप की खबरों से टूटा फैंस का दिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। उनके परिवारों ने भी इस रिश्ते को लेकर हामी भर दी थी। इस सबके बावजूद दोनों के रिश्ते की खत्म होने की खबरों ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है।
मालूम हो, कियारा और सिद्धार्थ ने भले ही अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल टिप्पणी न की हो लेकिन उनके फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद आती है। यही वजह है कि कई बार कियारा और सिद्धार्थ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगती हैं।
क्या किसी को भूलना चाहती हैं कियारा?
गौरतलब है, कियारा इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उनसे एक इंवेंट के दौरान सवाल किया गया था कि ऐसा कोई शख्स है जिसे वे अपनी जिंदगी से निकालना चाहेंगी? इसपर अभिनेत्री ने जवाब दिया था कि बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि जो भी लोग उनकी जिंदगी में आए हैं वे उनसे जुड़े हुए हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई कियारा के इस बयान को सिद्धार्थ के साथ उनके ब्रेकअप की खबरों से जोड़कर देख रहा है।
मजून में दिखेंगे सिद्धार्थ
वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द कियारा कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में नज़र आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस जुग-जुग जियो में भी अपना जलवा बिखेरेंगी।
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी उनके फैंस बहुत जल्द मजनू में देख पाएंगे। इसके अलावा एक्टर थैंक गॉड और योद्धा जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे।