Sunday, September 15, 2024

शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ और कियारा ने खत्म किया रिश्ता, टूटा फैंस का दिल

शेरशाह फेम कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से कुछ खबरें वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि बी-टाउन के इस स्टार कपल की राहें एक-दूसरे से जुदा हो गई हैं।

sidharth malhotra and kiara advani

जुदा हुईं कियारा और सिद्धार्थ की राहें

बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों कैप्टन बिक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे। इसके बाद स्टार कपल को साथ में भी कई बार स्पॉट किया गया था। दोनों एक-दसूरे के साथ काफी खुश थे। ऐसे में अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को सदके में डाल दिया है।

sidharth malhotra and kiara advani

ब्रेकअप की खबरों से टूटा फैंस का दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। उनके परिवारों ने भी इस रिश्ते को लेकर हामी भर दी थी। इस सबके बावजूद दोनों के रिश्ते की खत्म होने की खबरों ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है।

मालूम हो, कियारा और सिद्धार्थ ने भले ही अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल टिप्पणी न की हो लेकिन उनके फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद आती है। यही वजह है कि कई बार कियारा और सिद्धार्थ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगती हैं।

sidharth malhotra and kiara advani

क्या किसी को भूलना चाहती हैं कियारा?

गौरतलब है, कियारा इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उनसे एक इंवेंट के दौरान सवाल किया गया था कि ऐसा कोई शख्स है जिसे वे अपनी जिंदगी से निकालना चाहेंगी? इसपर अभिनेत्री ने जवाब दिया था कि बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि जो भी लोग उनकी जिंदगी में आए हैं वे उनसे जुड़े हुए हैं।

अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई कियारा के इस बयान को सिद्धार्थ के साथ उनके ब्रेकअप की खबरों से जोड़कर देख रहा है।

sidharth malhotra and kiara advani

मजून में दिखेंगे सिद्धार्थ

वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द कियारा कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में नज़र आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस जुग-जुग जियो में भी अपना जलवा बिखेरेंगी।

वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी उनके फैंस बहुत जल्द मजनू में देख पाएंगे। इसके अलावा एक्टर थैंक गॉड और योद्धा जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here