Thursday, March 20, 2025

बहन श्रीदेवी की तरह खूबसूरत हैं श्रीलता, लेकिन क्यों रखती हैं अपने आप को लाइमलाइट से दूर

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी जिन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय के जरिए करोड़ों दिलों पर राज किया. एक्ट्रेस ने अपने हुस्न और अदायकी का जादू इस कदर चलाया की लोग उन्हें मिस हवा हवाई और लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से जानने लगे थें. श्रीदेवी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर के अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. लेकिन क्या आप को पता उनकी सफलता के पीछे उनकी बहन का बहुत बड़ा हाथ था. आज हम अपने इस रिपोर्ट में  श्रीदेवी की बहन के बारे में बात करेंगे कहां रहती हैं, क्या करती हैं और कैसी दिखती हैं.

दोनों बहनें खुबसूरत बॉन्ड शेयर करती थीं

श्रीदेवी की छोटी बहन का नाम श्रीलता है. दोनों बहने आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं, एक समय ऐसा था जब दोनों में बहुत प्यार था दोनों के बीच इतना अच्छा बॉन्डिंग देख लोग इनकी मिशाले दिया करते थें. श्रीदेवी के करियर के शुरूआत में और हिट स्टार बनने तक फिल्म के सेट पर अकसर श्रीलता अपनी बहन श्रीदेवी के साथ नजर आती थीं. एक दौर ऐसा था जब श्रीलता अपनी बहन के साथ परछाई की तरह रहती थीं. वे श्रीदेवी की दोस्त, टीचर और मेंटौर सब थीं.

श्रीलता के खूबसूरती के थें चर्चे 

श्रीदेवी के सुपरस्टार बनने के बाद श्रीलता अपनी बहन के सारे कामों का ख्याल रहती थीं वे उनके मीटिंग और फिल्मों के बारे में जा जानकारी रखती थीं. बता दें श्रीलता भी अपनी बहन श्रीदेवी से कम खूबसूरत नहीं दिखती थी. वे भी बेहद खूबसूरत थीं.  फिल्म के सेट पर श्रीलता के खूबसूरती के चर्चे थें. अपनी बहन की तरह वे भी एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया, लेकिन बड़ी बहन श्रीदेवी की तरह शोहरत नहीं मिल पाई. जिसके बाद श्रीलता ने चेन्नई के एक जाने माने परिवार से जुड़े संजय रामास्वामी से शादी कर ली.

जब रिश्तों में आई कड़वाहट 

एक दौर ऐसा था जब दोनों बहनों के बीच इतना प्यार था कि एक दूसरे के बिना रह नहीं पाती थें, लेकिन एक समय ऐसा आया जब श्रीदेवी और श्रीलता के रिश्ते में दरार पड़ गई. दोनों के रास्ते जुदा हो गए. खबर ये भी आई थी कि दोनों बहनों में संपत्ति को लेकर कुछ विवाद था. ये भी कहा गया कि श्रीलता ने अपनी बहन के साथ पैसों के मामले बहुत बड़ा फ्रॉड किया संपत्ति विवाद को लेकर दोनों बहनों में मुकदमा चला इस दौरान दोनों में बातचित बंद हो गई. बता दें कुछ समय बाद बोनी कपूर ने दोनों बहनों में सुलह कराया.

बहन की मौत पर चुप्पी साध रखी थी

श्रीदेवी का जब देहांत हुआ था उस वक्त भी श्रीलता ने  लाइम लाइट से अपने आप को दूर रखा श्रीदेवी की शोक सभा में भी नहीं शामिल हुई  थीं,  हालांकि उनके पति चेन्नई के प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे और श्रीलता ने कहा था कि  वे बहन की शोक सभा में शामिल होकर सुर्खियों में नहीं आना चाहती थी और इसी वजह से वह इस सभा से दूरी बना ली थी. बता  दें श्रीलता चेन्नई में अपने परिवार के साथ रहती हैं और वे अपने आप को  लाइमलाइट से दूर रखती है.  श्रीलता को सादगी भरा और सामान्य जीवन जीना ही पसंद है.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here