Thursday, September 19, 2024

बिग बी के साथ रोमांटिक सीन शूट करने में स्मिता पाटिल के छूट गए थे पसीने, रातभर फूट-फूटकर रोईं थीं एक्ट्रेस

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा स्मिता पाटिल भले ही आज हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में उनकी कमी महसूस नहीं होने देती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों से हर किसी के दिल में जगह स्थापित की थी। अफसोस एक हादसे में अभिनेत्री की मौत हो गई थी।

smita patil and raj babbar

राज बब्बर से की थी शादी

लेकिन क्या आपको पता है कि गुज़रे ज़माने की टॉप एक्ट्रेस स्मिता पाटिल अपने फिल्मी करियर के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती थीं। जी हां, उस ज़माने में स्मिता अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में रहती थीं।

उन दिनों वे मशहूर अभिनेता राज बब्बर के प्यार में पागल थीं। यही वजह थी कि एक्ट्रेस ने बिना किसी को बताए राज बब्बर से शादी कर ली थी जबकि एक्टर उस वक्त शादीशुदा थे।

smita patil

31 की उम्र में हुई थी मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात साल 1982 में रिलीज़ हुई फिल्म भीगी पलकें के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और बाद में स्टार्स ने शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया था।

बताया जाता है कि शादी के कुछ सालों बाद प्रेग्नेंसी के दौरान हुई कॉम्पलिकेशंस की वजह से स्मिता की मौत हो गई थी। उस वक्त अभिनेत्री की उम्र महज़ 31 वर्ष थी।

इतनी छोटी सी उम्र में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी। साल 1975 मे रिलीज़ हुई फिल्म चरणदास चोर से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने ज्यादातर अभिनेताओं के साथ काम किया। इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। स्मिता ने एक्टर के साथ फिल्मों में काम किया।

smita patil

इस वजह से रातभर रोईं थी एक्ट्रेस..

स्मिता और अमिताभ की फिल्म ‘नमक हलाल’ साल 1982 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। दर्शकों ने फिल्मी पर्दे पर दोनों की इस जोड़ी को काफी पसंद किया था। लोगों को फिल्म की कहानी और गाने सब कुछ काफी पसंद आए थे।

लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में स्मिता के साथ एक ऐसा वाकिया हुआ था जिसके बाद वे रातभर रोईं थीं?

smita patil

रोमांटिक सीन की शूटिंग से हो रही थीं असहज

इस बात का खुलासा फिल्म इंडस्ट्री की दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म के गाने ‘आज रपट जाए तो हमें न उठइयो’ में रोमांटिक सीन्स की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी असहज महसूस हो रहा था।

एक्ट्रेस ने बताया था कि यह गाना पूरी तरह से बोल्डनेस पर आधारित था। उन्हें जब पता चला था कि यह गाना उन्हें अमिताभ बच्चन के अपोजिट शूट करना है वे काफी डर गई थीं। हालांकि, जैसे-तैसे इस गाने की शूटिंग को कंप्लीट किया गया था।

अभिनेत्री ने आगे बताया था कि घर जाकर वे अपनी मां की गोद में सिर रखकर रातभर रोईं थीं। उन्हें यह चिंता खाए जा रही थी कि इस गाने के रिलीज़ होने के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनके बारे में क्या-क्या सोंचेंगे। हालांकि, फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। लोगों ने स्मिता पाटिल की एक्टिंग और उनके इस गीत को खूब पसंद किया था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here