मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने बेटे को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में कॉमेडियन ने एक खूबसूरत से बच्चे को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया के जरिये साझा की थी। उन्होंने बच्चे के जन्म के बाद फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी।
कॉमेडियन ने साझा की बेटे संग तस्वीर
वहीं, अब भारती ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है जो कि चर्चा का विषय बन गई है। हर कोई भारती के बेटे का क्यूट फेस देखने के लिए बेचैन हो रहा है। हालांकि, कॉमेडियन ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वे अपने बच्चे को गोद में पकड़ी नज़र आ रही हैं जिसकी वजह से उसका फेस क्लियर नहीं आया है।
तस्वीर को देखकर मालूम पड़ रहा है कि भारती अपने बच्चे को सुलाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का नाइट सूट पहन रखा है और अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं।
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए भारती ने दिल को छू लेने वाला जबरदस्त कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा कि, मेरे दिल की धड़कन। इसके साथ कॉमेडियन ने हर्ट इमोजी भी लगाई हैं।
भारती की इस हरकत से लोगों में फैली नाराजगी
बता दें, भारती सिंह पिछले कुछ दिनों से ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई हैं। इसकी वजह है उनका काम। दरअसल, भारती इन दिनों अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ हुनरबाज़ को होस्ट कर रही हैं। वे अपने बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर जाती हैं। ये बात सोशल मीडिया यूजर्स को कतई रास नहीं आ रही है जिसकी वजह से वे उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।
भारती ने दी सफाई
मालूम हो, कुछ यूजर्स ने भारती को फटकारते हुए यहां तक कह दिया था कि उन्हें उनके बच्चे से अधिक पैसों से प्यार है। इसके बाद कॉमेडियन ने खुद आकर सफाई दी थी। उन्होंने बताया था कि वर्क कमिटमेंट्स की वजह से उन्हें जल्दी ही काम पर लौटना पड़ा है।