बॉलीवुड की इस चमकीली दुनिया में इन दिनों शादियों का सीज़न चल रहा है। हाल ही में आलिय़ा भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर आधिकारिक पुष्टि हुई है। बतया जा रहा है बहुत जल्द स्टार्स शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
इस बीच खबर आई है कि फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड संग हैपी मैरीड लाइफ बिताने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बी-टाउन की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बहुत जल्द सलमान खान के इस खास रिश्तेदार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रैंड बंटी सजदेह के साथ सात फेरे लेने की तैयारी कर रही हैं।
अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर ये बंटी सजदेह कौन है और इसका सलमान खान से क्या रिश्ता है?
आइये जानते हैं।
सलमान से है खास रिश्ता
बता दें, बंटी सजदेह सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान की पत्नी के भाई हैं। उन्हें स्पोर्ट्स और सेलेब्रिटी मैनेजर के तौर पर जाना जाता है। वर्तमान में बंटी कॉर्नर स्टोन कंपनी के सीईओ हैं। यही वजह है कि उनके भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से अच्छे संबंध हैं।
2012 से हैं रिलेशनशिप में
खबरों के मुताबिक, बंटी और सोनाक्षी एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। बताया जाता है कि साल 2012 में सलमान के घर किसी फंक्शन में दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की रज्जो बहुत जल्द दुल्हनिया बनने जा रही है।
मालूम हो, बंटी और सोनाक्षी को इससे पहले कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। उन्हें सलमान की पार्टीज़ में साथ में मस्ती करते हुए देखा जा चुका है।
एक्ट्रेस ने बंटी को लेकर की थी खुलकर बात
वहीं, बंटी को लेकर पूछे गए सवाल पर एक बार सोनाक्षी ने खुलकर जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि बंटी एक सेल्फमेड इंसान हैं और इस वक्त वे किसी बंधन में नहीं बंधना चाहते। वे अपना बैचलरहुड एन्जॉय करना चाहते हैं।
तलाकशुदा है बंटी
गौरतलब है, बंटी सजदेह ने साल 2009 में अंबिका चौहान से गोवा में शादी रचाई थी। इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सलमान खान ने भी शिरकत की थी। हालांकि, दोनों की यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली थी और चार साल बाद उनका तलाक हो गया था। इसके अलावा बंटी का नाम हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा, नेहा धूपिया और समीरा रेड्डी जैसी तमाम एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है।