बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है। एक्ट्रेस को आखिर बार उनकी फिल्म नीरजा में देखा गया था। इस फिल्म में सोनम ने एयर होस्टेस का किरदार निभाया था।
बता दें, एक्ट्रेस अपने फैंस का सोशल मीडिया के जरिये काफी ख्याल रखती हैं। वे अपनी तस्वीरों और वीडियोज़ के जरिये उनका मनोरंजन करती रहती हैं। वहीं, फैंस भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट्स पर भर-भरके प्रतिक्रिया देते हैं।
इस बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है। हाल ही में सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपना बेबीबंप फ्लॉन्ट करते हुए सोमवार को एक तस्वीर साझा की है जिसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर जानकारी दी।
अभिनेत्री की इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने बधाइयों का तांता लगा दिया है। लोग उन्हें उनके बच्चे के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
एक्ट्रेस ने साझा की तस्वीर
मालूम हो, सोनम ने जिस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है उसमें वे अपने पति आनंद आहूजा के साथ नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस उनकी गोद में सिर रखकर लेटी हुई हैं और अपना बेबीबंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि,’चार हाथ, आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं। दो दिल, वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा। एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन से सराबोर कर देगा। हम आपका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’
2018 में हुई थी शादी
गौरतलब है, फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर बहुत जल्द नाना बनने वाले हैं। उनकी बेटी सोनम ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त तक डेट किया था इसके बाद शादी के बंधन में बंध गए थे। इसके बाद एक्ट्रेस अपने पति के साथ लंदन चली गई थीं। शादी के चाल साल बाद सोनम और आनंद एक खूबसूरत से बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं।
ब्लाइंड में नज़र आएंगी एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट की बात करें तो, साल 2007 मे रिलीज़ हुई फिल्म सांवरिया से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली सोनम को हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘एके वर्सेस एके’ में देखा गया था। बहुत जल्द फैंस उन्हें उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘ब्लाइंड’ में देखेंगे।