उत्तर प्रदेश का कन्नौज जिला वैसे तो इत्र के कारोबार के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध है, हालांकि इन दिनों यह क्षेत्र काफी चर्चा में है। इसकी वजह यहां के इत्र कारोबारी स्वयं हैं। दरअसल, कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ले में इन दिनों एक के बाद एक व्यापारी के घर पर आयकर विभाग और जीएसटी द्वार छापेमारी की जा रही है। इस रेड में पिछले दिनों टीम के हाथों 300 करोंड़ रुपये और 23 किलो सोने की ईंटें, 250 किलो चांदी लगे थे। यह अकूत धन इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से पकड़ा गया था।
पीयूष जैन का सपा से संबंध
हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया पर पीयूष जैन और सपा के कनेक्शन को लेकर कई खबरें वायरल हुई थीं। दावा किया गया था कि पीयूष वही शख्स है जिसने हाल ही में समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था। हालांकि, बाद में इन सभी दावों को फर्जी करारते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ किया था कि पीयूष जैन से उनका कोई संबंध नहीं है जबकि समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले शख्स का नाम पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन है।
पंपी जैन और मलिक मियां के घर पड़ा छापा
वहीं, अब खबर आई है कि आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह इत्र कारोबारी पंपी जैन के घर भी डेरा जमा लिया है। इस दौरान उनके घर, ऑफिस, प्रॉपर्टी आदि की बारीकी से छानबीन की जा रही है। इसके अलावा खबर है कि जीएसटी और आईटी की टीम ने कन्नौज के एक अन्य बड़े व्यापारी के घर भी छापा मारा है। बताया जा रहा है कि मशहूर इत्र व्यापारी मलिक मियां के घर भी रेड डाली गई है।
सपा एमएलसी हैं पंपी जैन
बता दें, पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन का नाम कन्नौज के बड़े इत्र व्यापारियों की सूची में शुमार है। इनका संबंध समाजवादी पार्टी है और ये सपा से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हैं। हाल ही में इन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था। इस इत्र की लॉन्चिंग के दौरान सपा की तरफ से दावा किया गया था कि इसकी खुशबू भाजपा द्वारा फैलाई गई नफरत को 2022 में खत्म कर देगी।
पीएम समेत कई दिग्गजों ने साधा था निशाना
गौरतलब है, पीयूष जैन पर हुई कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी को घसीटा गया था। बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर में अपने संबोधन के दौरान इत्र कारोबारी के ठिकानों पर हुई छापेमारी के जरिये सपा सुप्रीमो पर निशाना साधा था।
अखिलेश से पहले आईटी विभाग की टीम पहुंची कन्नौज
इन्हीं आरोपों पर सफाई पेश करने के उद्देश्य से सपा मुखिया अखिलेश यादव आज कन्नौज विधानसभा का दौरा करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान वे सपा एमएलसी पंपी जैन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हालांकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से पूर्व डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने सपा एमएलसी के घर धावा बोल दिया।
भाजपा पर लगाया बौखलाने का आरोप
शुक्रवार तड़के हुई इस कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि ‘जब ये बात साबित हो गयी कि पीयूष जैन भाजपाई है और पम्पी जैन सपाई है और भाजपाई पीयूष जैन के घर करोड़ों रुपया कैश मिला है लेकिन सपा MLC पम्पी जैन पाक साफ हैं तो भाजपा ने आज पम्पी जैन के यहां भी छापेमारी करके अपनी बौखलाहट और खिसियाहट को दर्शाया है, जनता जवाब देगी और करारा जवाब देगी।‘