आप कभी कहीं पुलिस कर्मी या पुलिस सुनते हैं तो दीमक में सबसे पहले क्या है. खाकी वर्दी, मोटी तोंद, मोती मूंछ, और कई बार फिल्मो पुलिस वालो को देखते है जैसे सिंघम और दबंग, कई बार उनसे मिलती जुलती तस्वीर भी दिमाक में आती है, डैशिंग पुलिस वालो की. कैसा हो अगर हम आपको ऐसे पुलिस वाले के बारे में बताएं जो दुनिया में सबसे लम्बा पुलिस वाला हो? जी हाँ शायद कुछ लोगो ने सुना होगा, लेकिन ज़्यादातर लोग इनके बारे में नहीं जानते होंगे. हम बात कर रहे है जगदीप सिंह के बारे में. आइये जानते है विस्तार में.
कौन है जगदीप सिंह?
आपने फिल्म हेरा फेरी में वह किरदार तो देखा ही होगा जो काले कुर्ते में रहता मगर उसकी शकल कभी दिखी यही?.. ज़हन में सवाल तो आता होगा की यह शख्स है कौन, दिखता कैसा होगा… आपकी जानकारी के लिए बता दें की वह शख्स और कोई नहीं बल्कि पंजाब के रहने वाले जगदीप सिंह की है. पंजाब के रहने वाले जगदीप सिंह भारत के साथ साथ दुनिया के सबसे लम्बे पुलिस वाले है. फिलहाल वे पंजाब में बतौर हैडकांस्टेबल काम करते है. इनके कद की बात की जाए तो ये 7 फुट 6 इंच लम्बे है और वज़न है इनका 190 किलो. आपको बता दें की इस शरीर के साथ जगदीप थे ग्रेट खली को भी मात देते है.
जीवनशैली में करना पड़ता है कई दिक्कतों का सामना
इस लम्बाई के फायदे तो बहुत होंगे लेकिन रोजमर्र्रा ज़िन्दगी पर इसका काफी असर पड़ता है. आपको बता दें खाने के लिए टेबल से लेकर सोने के लिए बिस्तर तक का सफर काफी कठिन है. बैठने के लिए सोफे तक अलग से बनवाना पड़ता है. यह सब जानकर इतना तो आपको समझ की, जिस इंसान को सोने के लिए बिस्तर भी छोटा पड़ता होगा उसके लिए कपडे और जूते ढूँढना कितना बड़ा लक्ष्य होगा?.. बता दें की जगदीप को 19 नंबर का जूता अत है रेडीमेड कपड़े तो मिलते ही नहीं. जगदीप के कुछ दोस्त विदेश में रहते है वे वहीँ से अपने लिए कपड़े मंगवाते है.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना तो जगदीप के लिए काफी कठिन है. अपने घर में तो जगदीप ने अपनी सहूलियत के अनुसार इंतज़ाम कर रखे हैं, लेकिन जब भी वे बाहर छुट्टियाँ मनाने जाते हैतो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
जीवनसाथी के लिए भी किये थे संघर्ष
ऐसे कद के साथ जहा कपड़े, जूते, और अन्य सामान ढूंढने में कड़ी मशक्कत लगी तो जीवनसाथी आराम से कैसे मिल जाती. जितने रिश्ते आते वह सब जगदीप के कद मना कर देते, और खुद जगदीप ने भी कई बार रिश्तों को मना किया क्यों की उनके कद के सामने लड़कियां काफी छोटी दिखतीं थी. ऐसे में बहुत ढूंढने के बाद जगदीप में मैट्रिमोनियल मैरिज बिउरो से मदद ली और अपने अनुसार लड़की ढूंढने को कहा. मगर वहां भी कोशिश असफल रही.
इन सबके बाद जगदीप को सुखबीर कौर मिली, जिनका कद भी सामान्य लड़कियों से अलग था, उनका कद 5 फुट 11 इंच है. उन्हें भी अपने लिए लड़का ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जगदीप तय कर चुके थे कि इनके लिए सुखबीर से परफेक्ट लड़की हो ही नहीं सकती. दोनों ने क्कुह समय बाद शादी कर ली और दोनों की दो बेटियां भी हैं. जो अपने माता पिता के कद से बेहद आकर्षित रहतीं है.
उनका कद बन जाता है आकर्षण का केंद्र
इन सब दिक्कतों और परेशानियों के बावजूद जगदीप जब भी सड़क पर निकलते है तब लोग उन्हें रोक कर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहते जिस से जगदीप को काफी ख़ुशी होती है. इनके मिलने जुलने वाले इनसे अक्सर इनके कद और सेहत का राज़ पूछते है. वैसे तो जगदीप बचपन से ही औरों से अलग थे. कई बार इनके सहपाठी इनका मज़ाक भी बनाते थे, लेकिन उस बात से हताश होकर जगदीप कभी बैठे नहीं. बल्कि इन्होने खुद को इस तरिके से तैयार किया और आज अच्छी नौकरी के काबिल बने.