अमेज़न प्राइम पर आई वेब सीरीज़ मिर्जापुर ने लोगों के दिमाग में एक अलग सा जादू कर दिया है. पहले और दूसरे सीजन की धमाकेदार सफलता के बाद अब मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग शुरू होने की खबर से फैंस में जमकर उत्साह भरा हुआ है और कोई जानना चाहता है की आखिर इसकी कहानी कैसी होगी। हाल ही में बीना भाभी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. तो आइए हम आपको बता देते हैं.
गुड्डू भइया से भिड़ेंगे कालीन भइया –
मिर्जापुर-3 की कहानी में सीधे गुड्डू भइया और कालीन भइया की भिड़ंत होती दिखाई देने वाली है. अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए कालीन भइया गुड्डू भइया के पीछे पड़े हुए हैं. मुन्ना भइया को गोली मारने से कालीन भइया का गुस्सा सातवें आसमान पर है और वो किसी भी कीमत पर गुड्डू भइया से इसका बदला लेना चाहते हैं. वही गुड्डू भइया भयउ इस बार गुस्से में खूंखार दिखाई देने वाले हैं.
खाएंगे जेल की हवा-
इस सीजन में गुड्डू भइया का किरदार बहुत ही अधिक मजेदार होने वाला है. कालीन भइया के बराबर का रुतबा रखने वाले गुड्डू भइया इस बार जेल की हवा खाते हुए नजर आने वाले हैं. गुड्डू भइया अपने किरदार को लेकर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वो लगातार जिम में मेहनत कर बॉडी बनाने में व्यस्त हैं. कहा जा रहा है की गुड्डू यानी अली फ़ज़ल का किर्सर इस बार बहुत गजब होने वाला है.
बारिश में भी शूटिंग जारी-
इस सीरीज के तीसरे सीजन का जितना अधिक इंतजार दर्शकों को है उससे अधिक मेहनत मेकर्स कर रहे हैं. मुंबई में लगातार हो रही बारिश के बाद भी इसकी शूटिंग जारी है. हर एक किरदार अपने रोल को शानदार तरीके से निभाने में लगा हुआ है. बात चाहे बीना भाभी की हो या फिर कालीन भइया यानी पंकज त्रिपाठी की हर कोई अपने किरदार के लिए जान लगाकर मेहनत कर रहा है.
यूपी सरकार ने दिए निर्देश-
यह सीरीज यूपी के मिर्जापुर शहर पर बनी है इसलिए अब इस वाले सीजन को लेकर योगी सरकार भी कुछ सख्त दिखाई दे रही है. खबर है की योगी सरकार ने मेकर्स को निर्देश दिए हैं की तीसरे सीजन में किसी भी सरकारी विभाग के व्यक्ति को और किसी सरकारी चीज को न दिखाया जाए. हालाँकि मेकर्स का कहना है की वो इस सीजन में प्रदेश की सकारात्मक छवि दिखाने वाले हैं. कई जगह पर ऐसा ही दवा किया जा रहा है.
तो दोस्तों जल्द ही आपके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है क्योंकि इस सीरीज की शूटिंग बहुत तेजी से चल रही है.