बागपत। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक दरोगा बगैर अनुमति के लंबी दाढ़ी रखना बेहद भारी पड़ गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लंबी दाढ़ी को लेकर तीन बार चेतवानी दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी उसने दाढ़ी नहीं कटवाई। अब पुलिस अधीक्षक ने बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। वहीं, दरोगा का कहना है कि 2019 से दाढ़ी रखने की अनुमति मांगने में लगे हुए थे। लेकिन अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी है।
सहारनपुर के रहने वाले इंतसार अली उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर एसआई पद पर भर्ती हुए थे। फिलहाल ये बागपत में पिछले तीन साल से तैनात है। लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाना में तैनाती मिली थी। उस दौरान नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे। अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई माह से दरोगा इंतसार अली निर्देशों की अनदेखी कर रहे थे। तीन बार उन्हें चेतवानी दी जा चुकी है।
एसपी बोले-नियम के विपरित है लंबी दाढ़ी रखना
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, सिख धर्म के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता है। दूसरा कोई भी रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति जरुरी है। उन्होंने बताया कि दारोगा इंतसार अली बगैर अनुमति के दाढ़ी रख हुए थे। उन्हें पुलिस के नियमों के बारे में बताया गया और समझाया गया था। साथ ही नोटिस भी दिया गया। दरोगा ने अनुशासनहीनता की, जिसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।