उर्फी जावेद सोशल मीडिया कि एक ऐसी हस्ती बन गई हैं, जो कुछ भी करती हैं वो वायरल हो जाता है, आए दिन अपने पोस्ट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में छा जाती हैं. कई बार उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि उर्फी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वे आए दिन नए आउटफिट में नजर आती रहती हैं. लेकिन इस बार उर्फी अपनी ड्रेसिंग की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. हाल में ही उर्फी जावेद ने न उदयपुर में हुए टेलर कन्हैया लाल हत्या kanकी हुई निर्मम हत्या की निंदा करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था ” अल्लाह ने धर्म के नाम पर ऐसी बर्बरता को कभी मंजूरी नहीं दी है”. उर्फी के इस पोस्ट के बाद उन्हें धमकी भरे मैसेज आने लगे हैं.
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं उर्फी के लाखों फॉलोवर्स हैं. उर्फी समय समय पर देश में घट रही घटनाओं पर अपनी राय पोस्ट के जरिए शेयर करती रहती हैं. उदयपुर मर्डर की निंदा करना अब एक्ट्रेस को भरी पड़ गया है. उर्फी ने उदयपुर टेलर कन्हैलाल की हत्या पर अपनी प्रीतिकिया देते हुए लिखा था “अल्लाह धर्म के नाम पर ऐसी बर्बरता को मंजूर नहीं करते”, उनके इस पोस्ट के बाद मानों उनकी टेंशन बढ़ गई है, ऐक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी तो मिल ही रही थी, हद तो तब हो गई जब एक्ट्रेस के मौत की झूठी खबर फैलाई जाने लगी. और RIP लिखकर एक्ट्रेस के सुसाइड का झूठा पोस्ट शेयर किया जा रहा है.
उर्फी जावेद की मौत की झूठी खबर वायरल होने के बाद. एक्ट्रेस ने चिंता जताते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में साफ दिखा रहा है की किसी ने उर्फी का कोलाज बनाकर एक तरफ एक लड़की गले में फांसी का फंदा लाकर आत्महत्या कर रही है की फोटो और दूसरी तरफ उर्फी की तस्वीर लगाई है. और कैप्शन में लिखा है “RIP उर्फी जावेद” उसी शख्स ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है “उर्फी का जिसने मर्डर किया है में उसके साथ खड़ा हूं.”
उर्फी ने जताई चिंता
उर्फी इस पोस्ट को देखने के बाद काफी परेशान हो गई हैं और अपने ऊपर भद्दे कमेंट करनेवालों से तंग आकर पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है, “इस दुनिया में क्या हो रहा है पहले मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं अब कमेंट कर लिखा जा रहा है कि वे मेरे मर्डर करने वालों के साथ खड़ा है”.
सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली स्टार हैं उर्फी
आप को बता दें उर्फी के पास भले फिल्में नहीं हैं न कोई टीवी सीरियल लेकिन इसके बावजूद उर्फी पॉपुलर्टी में बड़े बड़े एक्टर को पीछे छोड़ दी हैं. और मोस्ट सर्च्ड सेलिब्रिटी बन गई हैं उर्फी.