भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर वे टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा देकर चर्चाओं का केंद्र बन गए हैं।
शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उनके इस फैसले की पूरे देश में चर्चा हो रही है। हर कोई जानना चाहता है आखिर क्यों विराट कोहली ने टेस्ट की केप्टेंसी से भी त्यागपत्र दे दिया जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
सुनील गावस्कर ने किया खुलासा
बता दें, जनता के इस सवाल का जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिया है।
गावस्कर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा देने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने डर की वजह से इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि विराट को डर था कि कोई उन्हें कप्तानी से हटाए, इससे पहले वे खुद ही इस्तीफा दे दें।
एक समाचार चैनल को दिए इंटर्व्यू में सुनील गावस्कर ने इस राज़ से पर्दा उठाते हुए बताया कि ‘विराट कोहली को शायद लगा हो कि वो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 1-2 की हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाए जा सकते हैं, इसलिए उन्होंने इस तरह का फैसला लिया हो।’
गावस्कर ने बताया कि इस सीरीज़ की शुरुआत में अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि भारतीय टीम 3-0 से जीत हांसिल कर लेगी लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन ने उसे 1-2 से हार का सामना करा दिया, जिसके बाद नेतृत्व पर सवाल उठना लाज़मी था।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया कप्तान
गौरतलब है, टेस्ट क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में से एक विराट कोहली के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई इस सोंच में डूबी है कि आखिर किस खिलाड़ी को इस गद्दी पर बिठाया जाए। बीसीसाई कोर कमेटी के सदस्य इस विषय पर विचार विमर्श कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त खिलाड़ी केएल राहुल के नाम पर इस पद के लिए मोहर लग सकती है। दरअसल, हाल ही में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरे मैच की कप्तानी विराट कोहली की जगह केएल राहुल को सौंपी गई थी। इस दौरान उन्होंने शानदार नेतृत्व किया था। हालांकि, यह मैच भले ही टीम इंडिया ना जीत पाई हो लेकिन केएल राहुल की कप्तानी ने सभी को हैरान कर दिया था।
बता दें, टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान के नाम को लेकर अभी सोंच विचार चल रहा है। इस मामले पर अंतिम फैसला आना अभी बाकी है।