Sunny Deol Bobby Deol Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने दो शादी की है। उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) हैं। कम उम्र में ही पहली शादी प्रकाश कौर (Prakash kaur)से हुई थी बॉबी और सनी देओल उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की ही संतान है। अब दोनों बेटों की शादी हुए वक्त हो चुका है और उनके बच्चे यानी धर्मेंद्र की तीसरी पीढ़ी भी फिल्मों में आ चुकी है ।
एक वक्त था जब बॉबी देओल की शादी नही हुई और वे सनी देओल की दोस्त को ही प्यार कर बैठे थे। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अलग होना पड़ा । आइये जानते है इस किस्से के बारे मे
सनी देओल की दोस्त नीलम पर आया बॉबी का दिल
सनी देओल ने 80 औऱ 90 के दशक में काफी हिट फिल्में दी और वे छा गए । उस समय हर निर्देशक और हर अभिनेत्री उनके साथ काम करना चाहते थे । सनी ने उस वक्त की लगभग सभी बड़ी हिरोइंस और हीरो के साथ काम किया । सनी देओल शर्मीले स्वभाव के थे लेकिन उनका व्यवहार अपने साथी कलाकारों के प्रति बहुत अच्छा होता था जिसकी वजह से उनकी सभी से अच्छी दोस्ती रही ।
ऐसे ही उनके साथ कई फिल्मों में काम करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री नीलम भी उनकी दोस्त बनी । सनी देओल और नीलम ने साथ मे विष्णु देवा , पाप की दुनिया और कसम जैसी कई फिल्में की ।
बेहद खूबसूरत नीलम से बॉबी देओल की मुलाकात हुई तो वे नीलम पर दिल हार बैठे । प्यार का इजहार किया और दोनों की मुलाकातें होने लगी । नीलम भी बॉबी को बहुत प्यार करती थी । मीडिया में उनके प्यार को लेकर खूब खबरे बनी । दोनों का ये खूबसूरत रिश्ता 5 साल तक चला । धीरे-धीरे दोनों की रिलेशनशिप की बात घरवालों को भी पता चल गई
पिता धर्मेंद्र की वजह से हुए नीलम से दूर
नीलम के घरवाले इस शादी के लिए तैयार थे । लेकिन बॉबी की पिता यानी अभिनेता धर्मेंद्र तक जब ये बात पहुंची तो वे इस रिश्ते के लिए तैयार नही हुए ।
दरअसल धर्मेंद्र नही चाहते थे कि उनके बेटे किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी करे । हालांकि धर्मेंद्र ने खुद एक अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की थी । बॉबी देओल के लिए अपने पिता की बात को नकारना मुश्किल था । बॉबी ने नीलम से ब्रेकअप कर लिया ।
इस ब्रेकअप से नीलम काफी दिनों तक उभर नही पायी । बताया जाता है कि बॉबी के इस निर्णय पर नीलम खूब रोई थी उन्होंने बॉबी को मनाने की खूब कोसिस भी की लेकिन कुछ सही न हो सका ।
कुछ दिनों बाद बॉबी देओल की शादी तान्या से हो गयी और नीलम ने भी प्यार के गम को भुलाते हुए अपना घर बसाने का निर्णय ले लिया ।