बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनके चाहने वालों के लिए वे आज भी जीवित हैं। एक्टर की फिल्मों के जरिये लोग उन्हें याद करते हैं। यही कारण है कि हम सबके बीच ना होते हुए भी वे हमारी यादों में जिंदा हैं।
रिया ने साझा किया वीडियो
अपनी जबरदस्त एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। बता दें, आज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने भी उन्हें याद किया। उन्होंने सुशांत का एक अनदेखा वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि ‘तुम्हें बहुत याद करती हूं लव।’
इस वीडियो में रिया और सुशांत को वर्कआउट करते देखा जा सकता है। वे दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आ रहे हैं। मालूम हो, सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही एक्टर के फैंस #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड करा रहे हैं।
बहन ने किया भाई को याद
गौरतलब है, इस मौके पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने भाई को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हे भगवान! क्या खूबसूरत कम्पाइलेशन है… जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं भाई। हम कोशिश करेंगे तुम्हारे सपनों को पूरा करने की सुशांत, तुम्हारी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। प्रो टीम को शुक्रिया आपने बहुत शानदार काम किया है’।
गौरतलब है, सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में फिल्म ‘काय पो छे!’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ जैसी बड़ी फिल्मों में देखा गया था। हालांकि, उनकी आगामी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनकी मौत के बाद 24 जुलाई, 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।