अभिनेत्री स्वरा भास्कर देश और समाज से जुड़े हर एक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हुई नजर आती हैं. स्वरा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब स्वरा आजकल कुछ अजीब सी बात को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल शादी किए बिना ही स्वरा भास्कर कुछ दिनों में माँ बनने वाली हैं. स्वरा भास्कर के बारे में यह खबर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
जल्द बनेंगी माँ-
आपको बता दें की अभिनेत्री स्वरा भास्कर शादी किए बिना ही माँ बनने वाली हैं. वो जल्द ही एक बच्चा गोद लेने वाली हैं. इसके लिए बकायदा स्वरा ने अप्लाई भी कर दिया है और अभी उनका मामला पेंडिंग में है. कुछ दिन पहले स्वरा ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी में अप्लाई किया था और अब एडॉप्शन के लीगल प्रोसेस की शुरुआत हो चुकी है. आपको बता दें की स्वरा भास्कर हमेशा पने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं.

मैं लकी हूँ की भारत में रहती हूँ-
बच्चे को गोद लेने के मामले में स्वरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया। स्वरा ने कहा की वो खुद को लकी मानती हैं की वो भारत में रहती हैं जहाँ पर सिंगल मदर भी बच्चे को गोद ले सकती है. मैं हमेशा से ही फैमिली और बच्चा चाहती थी और मैं ऐसा करना चाहती थी और फिर मुझे इस बात का अंदाजा हुआ की बच्चे को गोद लेना इसका सबसे बढ़िया तरीका है. मैं कई सारे ऐसे कपल्स से मिल चुकी हूँ जिन्होंने बच्चे को गोद लिया है और कई सारे ऐसे बच्चों से मिल चुकी हूँ जो गोद लिए गए थे और आज एडल्ट हो गए हैं.

पेरेंट्स का ये है रिएक्शन-
बिना शादी के बच्चे को गोद लेने वाली बात का स्वरा के परिजन भरपूर समर्थन कर रहे हैं. स्वरा के घरवाले इस काम में बराबर स्वरा का साथ दे रहे हैं जो की बहुत अच्छी बात है. स्वरा भास्कर के घरवालों ने हमेशा से उनका हर एक कदम पर साथ दिया है और इस मौके पर भी वो स्वरा के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है. स्वरा ने कहा की इससे उन्हें काफी हिम्मत मिली है.

बेबाक़ी से रखती हैं राय-
स्वरा उन कलाकारों में से हैं जो हर एक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. स्वरा भास्कर आए दिन सोशल मीडिया में लोगों की किसी न किसी बात का शिकार हो जाती हैं लेकिन समाज के मुद्दों पर वो लगातार बोलना जारी रखती हैं.