मुंबई की सड़कों पर गली मोहल्लों में, पार्क में हर जगह आई लव मुंबई और जगहों के नाम से जैसे आई लव दादर, आई लव बोरीवली, आई लव अंधेरी जैसी कई जगहों पर साइन बोर्ड नजर आते हैं. आई लव इसे लोग एक सेल्फी प्वाइंट की तरह भी देखते हैं, हर जगह लोग इसके सामने खड़े होकर सेल्फी लेते हैं. लेकिन सवाल ये उठाता है कि ये पोस्टर लगाने वाला आखिर है कौन. चलिए आप को बताते हैं वो शख्स है कौन.
मुंबई की गली मोहल्लों में नजर आता है आई लव मुंबई
मुंबई की सड़क चौराहे और फेमस प्लेस पर आई लव मुंबई का कटआउट लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक्टर प्रीत कमानी हैं. दरअसल एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वे मिडिल क्लास का कटआउट लगाते नजर आ रहे हैं. टैक्सी में बैठकर मुंबई की सड़कों पर मिडिल क्लास का कटआउट लिए दिख रहे हैं, प्रीत ने साथ में एक सीढ़ी भी रखी हुई है, जिसपर चढ़ कर हर जगह मिडिल क्लास का कटआउट लगा रहे हैं. वीडियो में आगे दिख रहा है कि एक्टर एक रेडियो स्टेशन में प्यार के ऊपर कुछ बोलते हैं और शो के होस्ट को को होस्ट करने के लिए कहते हैं. वीडियो में कुछ साफ पता नहीं चल पा रहा है, क्योंकि वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड कर के दिखाया गया है.
अब लगाया मिडिल क्लास का साइन बोर्ड
28 फरवरी 1696 को जन्में प्रीत कमानी एक बॉलीवुड एक्टर हैं. वे सेंटर फ्रेश, वोडाफोन, क्लोजअप और टाटा स्काई जैसे कई फेमस ब्रांडों के लिए एड फिल्म कर चुके हैं. और तारुक रैना के साथ जंबो जट्ट्स नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. प्रीत कमानी ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो दिल है हिंदुस्तानी से की थी, इस शो को प्रीत ने होस्ट किया था और इससे उन्हें टीवी जगत में एक पहचान मिली. इन्होंने बॉलीवुड में एंट्री राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “हम चार” से की. इन्हें 2020 में आई नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म मस्का में देख गया था. इस फिल्म में मनीषा कोइराला, जावेद जाफरी, निकिता दत्ता और नवोदित शर्ली सेतिया भी थें. उसके बाद प्रीत कमानी ने 2021 में एमएक्स प्लेयर फिल्म द राइट क्लिक में भी अभिनय किया.